विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव 2024 पाबौ में बड़े धुमधाम से मनाया गया महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख श्रीमती रजनी रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभ आरम्भ किया जिसमें सभी गांवों की महिला मंगल दलों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया लोक गीत समूह में प्रथम स्थान ग्राम पाटलखाली द्वितीय ग्राम सभा छानी तृतीय स्थान पर ग्राम दिभ्बाली रही लोक नृत्य समूह में प्रथम ग्राम छानी द्वितीय पाबौ तृतीय स्थान पर ग्राम कोटली तथा एकाकी नाटक में प्रथम पाबौ द्वितीय ग्राम ढिकवाली तृतीय ग्राम सैंजी तथा लोक गीत एकल में प्रथम दीप्ति ग्राम पटालखाली द्वितीय प्रियंका ग्राम विशल्ड तृतीय अनीता देवी ग्राम निसणी लोक नृत्य एकल में प्रियंका ग्राम विशल्ड द्वितीय स्थान उर्मिला ग्राम खन्डूली तृतीय स्थान रिया ग्राम सिमखेत 28 ग्राम पंचायतों के महिला मंगल दलों ने इस महोत्सव में भाग लिया सभी प्रतिभागियों को खंड विकास अधिकारी ने पुरूषकार वितरण किया क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भगवान सिंह गुसाईं ने जो विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव में आये सभी महिला मंगल दलों जन प्रतिनिधियों तथा निर्णायक मंडली का आभार व्यक्त किया निर्णायक में कविन्द्र सिंह नेगी हरेन्द्र कोहली पूनम मिश्रा ढोलक में भारती जी हारमोनियम पर आर्दश कोहली।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कालौ कुलण महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अंजलि ग्राम प्रधान चौपडियूं विशन डी पीओ संजीव काला प्रदीप नेगी जयपाल नेगी संजय नेगी आदि मौजूद थे मंच का संचालन राकेश कठैथ ने किया है
पावौ:विकास खण्ड स्तरीय युवा महोत्सव 2024 धूमधाम से हुआ आयोजित, ब्लॉक प्रमुख रजनी रावत ने किया उद्घाटन।।। ऱिपोर्ट आशाराम पोखरियाल।। अलग खबर डाटकाम उत्तराखण्ड का लोकप्रिय हिंदी वेब चैनल।।
RELATED ARTICLES