Wednesday, October 9, 2024
HomeUncategorizedजयहरीखाल:शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षक...

जयहरीखाल:शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित:

शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित:

विकास खण्ड जयहरीखाल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया सम्मान समारोह में स्थानीय ख्याति प्राप्त जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़ कर शिक्षा के लिए समर्पित शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जिनमें आंगनबाड़ी तथा भोजन माताओं को भी उनके समर्पित भाव से कार्य के हेतु सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम सभा मेरुड़ा के बहुत ही लोकप्रिय जनप्रतिनिधि श्री दीनदयाल जदली जी, जो कि वर्तमान में ग्राम सभा मेरुड़ा के ग्राम प्रधान हैं के सौजन्य से राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़गांव, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मठाली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खर्का, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा, आंगनबाड़ी केंद्र मेरुड़ा, भोजन माता मेरुड़ा, तथा उच्च प्राथमिक विधायक पैनलगाँव, सहित कुल 12 शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्ष

क सम्मान 2024 से नवाजा गया

. श्री प्रेमबल्लभ जखमोला,उच्च प्राथमिक विद्यालय पैनलगांव,श्रीमती आरती रावत तथा श्री रबीन्द्र कुमार राजकीय प्राथमिक विद्यालय मठाली, श्रीमती दीपा रानी तथा श्रीमती निधि नौटियाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय खर्का, श्रीमती मंजू कपूर तथा श्रीमती नेहा मोहन राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़गांव,श्री राजीव थपलियाल तथा श्रीमती ज्योति बौठियाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा,श्रीमती अंजू देवी तथा श्रीमती सरोजनी देवी आंगनवाड़ी केंद्र मेरुड़ा श्रीमती अनीता देवी भोजनमाता राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा को पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तित्व श्री अनुसूया प्रसाद जदली जी थे. इस कार्यक्रम में ग्राम सभा मेरुड़ा वासियों के आलावा सेवित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा,प्राथमिक विद्यालय खर्का तथा प्राथमिक विद्यालय बड़गांव के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां दी, जिनकी उपस्थित सभी लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री दीनदयाल जदली जी की टीम में ब्रह्मानंद जदली, राजेंद्र प्रसाद, कमल किशोर जदली,श्रीमती सुनीता देवी,श्रीमती अनीता देवी, श्रीमती सुषमा देवी, श्रीमती लक्ष्मी देवी की बहुत ही सक्रिय भूमिका रही इन सभी लोगों के सक्रिय प्रयासों से यह कार्यक्रम बहुत ही भव्य एवं आकर्षक बन पाया. कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं को अपनी ओर से तथा ग्राम सभा मेरुड़ा की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
https://youtu.be/0XM2abgRdng?si=BryXyhxhquCQF5tE

Most Popular

Recent Comments