कोटद्वार मालवीय उद्यान में आयोजित हथकरघा, हस्तशिल्प एवं लघु उद्यमी प्रदर्शनी आजकल कोटद्वार के मालवीय उद्यान में दर्शकों के साथ ग्राहको को भी आकर्षित कर रही है जिसमें महिलाओं को क्राकरी, काटन के वस्त्रों जिसमें आकर्षक प्रिंट चादरें ग्राहकों की पहली पसंद बन रही हैं।
इसके अतिरिक्त हाथ से बने मसालेदार अचार मुरब्बा, चटपटे मसालेदार खाद्य पदार्थों को भी ग्राहकों की पंसद के रूप में देखा जा रहा है कोटद्वार में ग्राहकों का रुझान इस प्रदर्शनी में देखने को मिल रहा है।
आयोजित प्रदर्शनी के हेड मोहम्मद अतीक ने बताया कि इस प्रकार की प्रदर्शनियों के आयोजन के पीछे हथकरघा, हस्तशिल्प, एवं लघु उद्यमियों के उत्पादों का प्रदर्शनीय के माध्यम से विपणन, उत्पादित वस्तुओं को बाजार उपलब्ध कराने के साथ ही प्रचार प्रसार महत्वपूर्ण रहता है।
राज्य के उद्यमियों को इससे कहीं ना कही प्रोत्साहन मिलता है। प्रदर्शनी प्रमुख मोहम्मद अतीक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क् हथकरघा, हस्तशिल्प तथा लघु उद्यमियों के लिए बनाई गई नीतियों की सराहना की। इसके साथ ही प्रदर्शनी को वृहद स्वरूप देने के लिए बडे़ मैदान उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई जिससेे उत्पादको को अपने उत्पादों के व्यावसायीकरण के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध हो सके।।।।।