उत्तराखण्ड में 25 दिसम्बर तक हो जाएंगे स्थानीय निकाय चुनाव ।
रिपोर्ट । ललित जोशी / हर्षित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में सरकार ने शपथ पत्र पेश कर कहा प्रदेश में स्थानीय चुनाव की अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी ।
जबकि निर्वाचन प्रक्रिया 25 दिसंबर को पूरी होगी।
निदेशक शहरी विकास नितिन भदौरिया के इस आशय के शपथपत्र के बाद हाई कोर्ट ने निकाय चुनाव से संबंधित जनहित याचिकाओं को निस्तारित कर दिया है।
पूर्व में सरकार ने 25 अक्टूबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का शपथपत्र दिया था। इसके बाद सरकार ने अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ को नगर निगम बनाने की अधिसूचना जारी की। जिससे निकाय चुनाव प्रक्रिया पीछे चली गई।
यहाँ मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ऋतू बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ में जसपुर के मोहम्मद अनवार की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।