रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे 6 शिक्षक व शिक्षिकाओ को सम्मानित किया गया ।     

Date:

रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे 6 शिक्षक व शिक्षिकाओ को सम्मानित किया गया ।                              नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी सामुदायिक केंद्र मे आयोजित उक्त शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि व्यक्ति को संस्कारवान व शिक्षावान बनाने मे गुरू का महत्वपूर्ण योगदान होता है । गुरूओ के बिना यह सम्भव नही । आज हमने अपने जीवन मे जो प्रगति की है वह गुरूओ की बजह से ही की है । उन्होंने कहा कि गुरूओ के साथ- साथ अभिभावको का कर्तव्य भी है कि वे अपने बच्चो को संस्कारवान बनाने मे योगदान दे। उन्होंने रोटरी क्लब के कार्यो की सराहना की ।
रोटरी अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति व समाज मे शिक्षक का सर्वोत्तम स्थान है । शिक्षक को हमेशा समाजोपयोगी शिक्षा बच्चो को देनी चाहिए ।   
इस अवसर पर  राजीव थपलियाल, अनीत चावला, अनिल भोला,अनुराग अग्रवाल, डी पी सिंह, सौरभ मिश्रा ने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन बीना रावत ने किया । कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था संयोजक अनुराग अग्रवाल ने की। 
 इस अवसर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा के प्रधानाध्यापक राजीव थपलियाल, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्या बीना मित्तल,राजकीय डिग्री कालेज कण्वधाटी के प्रोफेसर डा○ अनुराग शर्मा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय काण्डाखाल (जहरीखाल) के जगदीश राठी, राजकीय इण्टर कालेज धोबीघाट के सहायक अध्यापक सौरभ मिश्रा व बीना रावत को सम्मानित किया गया ।              इस अवसर पर अध्यक्ष गुरुबचन सिंह, सचिव डी पी सिंह, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल ,कुलदीप अग्रवाल, प्रतिभा गुप्ता ,उपसचिव विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर ,  अनीत चावला, अनिल भोला,अनुराग अग्रवाल,अवधेश कुमार अग्रवाल,विपिन बक्शी, गोपाल बंसल,विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, शरत चन्द्र गुप्ता,मनीष अग्रवाल, सन्देश अग्रवाल ,बीना रावत, अमित अग्रवाल, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, दिनेश रस्तोगी, संजीव अग्रवाल,ऋषि ऐरन,धीरजधर बछवाण इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।                                   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर, 2024 को “कृष्णा गार्डन वैडिग प्वाइंट, कारगी चौक में

देहरादून- देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर,...