Wednesday, September 18, 2024
HomeUncategorizedगैण्डखाल में दो दिवसीय संकुल स्तरीय-प्राथमिक और सब जूनियर स्तर की क्रीडा...

गैण्डखाल में दो दिवसीय संकुल स्तरीय-प्राथमिक और सब जूनियर स्तर की क्रीडा प्रतियोगिता का प्रारंभ

गैण्डखाल में दो दिवसीय संकुल स्तरीय-प्राथमिक और सब जूनियर स्तर की क्रीडा प्रतियोगिता का प्रारंभ

विकासखंड यमकेश्वर के संकुल संसाधन केंद्र: गैण्डखाल और संकुल संसाधन केंद्र: माला की संयुक्त रूप से दो दिवसीय प्राथमिक और सब जूनियर स्तर की क्रीडा प्रतियोगिता आज राज्य प्राथमिक विद्यालय गैण्डखाल के प्रांगण में प्रारंभ हुई।दिवस के प्रथम सत्र में क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी श्री के०एस०टोलिया जी, मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र सिंह रावत (अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी, ग्राम कुण्ड ), समन्वयक सीआरसी- गैण्डखाल श्री राजेंद्र सिंह नेगी, समन्वयक सीआरसी-माला श्री मधुसूदन थपलियाल जी द्वारा क्रीडा ध्वज आरोहण तथा माॅं सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से किया गया। उद्घाटन समारोह में प्राथमिक विद्यालयों के दल प्रभारियों तथा प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ विद्यालय प्रबन्धन समिति-धारी के अध्यक्ष श्रीमती किरण, विद्यालय प्रबन्धन समिति गैण्डखाल के अध्यक्ष, स्थानीय समाजसेवी श्री सम्पूर्ण सिंह, श्री सुरेंद्र सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति, खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन हेतु उपस्थित रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी, महोदय- यमकेश्वर द्वारा सभी बच्चों, शिक्षकों और उपस्थित अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को हिमालय प्रतिज्ञा करवाकर उसके महत्व से भी अवगत कराया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा माह सितम्बर में विद्यालय में संचालित किये जा रहे “स्वच्छता-पखवाड़ा” विषय शपथ दिलवाकर इस विषय में भी विस्तार से दिशा-निर्देश दिए गए।
श्री जेपी कुकरेती जी द्वारा सभी प्रतिभागियों को ‘खेल प्रतिज्ञा’ करवा कर खेल भावना से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्राथमिक स्तर के प्रतियोगिता परिणाम में प्रियांशु राजकीय प्राथमिक विद्यालय-नौढ़ ने 50 मीटर और 100 मीटर दोनों फर्राटा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। नितिन (धारी) 50 मीटर दौड़ में तथा अखिलेश (नौढ़) 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर रहे, जब कि शिवम राजकीय प्राथमिक विद्यालय गैण्डखाल ने 50 मीटर और 100 मी दोनों दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग की 50 मी दौड़ में साक्षी (जसकोट) तथा 100 मीटर दौड़ में मानवी (गैण्डखाल) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। मोनिका (उच्चाकोट) तथा गौरी (ढासी) क्रमशः 50 मीटर और 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर रहे। मानवी गैण्डखाल और मीनाक्षी (उच्चाकोट) क्रमशः तृतीय स्थान पर रहे।
प्राथमिक स्तर की ही बालक वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में अखिलेश (नौढ़), अखिलेश (नौढ़) तथा शिवम (धारी) क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में साक्षी (जसकोट), मानवी (गैण्डखाल) तथा गौरी (ढांसी) द्वारा क्रमशः प्रथम तिथि और तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। प्राथमिक स्तर की “हिंदी-सुलेख प्रतियोगिता” में आदित्य (उच्चाकोट) तथा “अंग्रेजी-सुलेख प्रतियोगिता” में अभिमन्यु (ढासी) प्रथम रहे। प्राथमिक स्तर पर “मानचित्र-प्रतियोगिता” में मनदीप और आदित्य (दोनों उच्चाकोट) द्वारा क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया गया, जबकि पंकज (ढासी) द्वारा इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय उच्चाकोट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय: गैण्डखाल तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय माला-चौड़ी के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी, महोदय – यमकेश्वर श्री के०एस० टोलिया जी द्वारा सभी स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत कर आगामी 12, 13 और 14 सितम्बर को ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी गई। अपने सम्बोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी, महोदय द्वारा सभी बच्चों को पढ़ाई और खेल के निरंतर अभ्यास के साथ-साथ दैनिक जीवन की स्वस्थ आदतों के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। समन्वयक श्री राजेंद्र सिंह नेगी जी द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति के उपस्थित सदस्यों के साथ-साथ प्रारंभिक स्तर की प्रतियोगिता को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी दल प्रभारी का आभार एवं धन्यवाद किया गया। समन्वयक श्री मधुसूदन थपलियाल जी द्वारा ब्लॉक स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों को निरंतर अभ्यास जारी रखते, सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझावों से अवगत कराया गया। प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाने में श्री गजेंद्रपाल सिंह रावत, श्री गुलशन कुमार, श्री भारत भूषण भट्ट, श्रीमती दीपा नीरज, श्री रघुवीर सिंह बिष्ट, श्री सुरेंद्र सिंह बड़वाल, श्रीमती अंजना ध्यानी, श्रीमती मंजू सजवाण, श्री अतुल कुमार बडोनी, श्री राजीव सुन्दरियाल द्वारा निर्णायक, रेफरी तथा टाइम कीपर की महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई गई। कार्यक्रम का संचालन श्री जेपी कुकरेती जी द्वारा किया गया।‌ कार्यक्रम के समापन से पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय , द्वारा सभी अध्यापकों से विद्यालय विकास एवं गुणवत्ता शिक्षा के लिए संचालित की जा रही, विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों जैसे परख, निपुण-भारत तथा विभिन्न पोर्टल पर अपलोड की जाने वाली सूचनाओं की समीक्षा कर विस्तृत रूप से दिशा-निर्देश भी प्रदान किये गए।समन्वयक श्री राजेंद्र सिंह नेगी जी द्वारा सभी प्रतिभागियों, अध्यापकों, अभिभावकों का आभार व्यक्त कर आज के कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई। “सब जूनियर स्तर” की प्रतियोगिताएं कल- बुधवार 4 सितंबर को आयोजित की जाएगी। ‌ व्यक्तिगत तथा टीम के रुप में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं द्वारा दिनांक 12, 13 और 14 सितम्बर को संकुल केन्द्र गैण्डखाल और माला का नेतृत्व करते हुए ब्लॉक स्तरीय रैली में प्रतिभाग किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
https://youtu.be/0XM2abgRdng?si=BryXyhxhquCQF5tE

Most Popular