कोटद्वार की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कल 3 सितम्बर को करेगी विशाल रैली का आयोजन।।।
पूर्व सैनिक संघर्ष समिति, कोटद्वार द्वारा आयोजित विशाल रैली
दिनांक 03 सितंबर 2024: पूर्व सैनिक संघर्ष समिति, कोटद्वार द्वारा देश, प्रदेश और कोटद्वार के हित में एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली कोटद्वार के आमजन, नागरिक संगठनों, पूर्व सैनिक संगठनों, वीर नारियों और युद्ध दिव्यांग सैनिकों की भागीदारी और सहयोग की अपेक्षा की जाती है।
रैली के मुख्य विषय:
- कोटद्वार को जिला बनाने की मांग
- कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की स्थापना
- मोटर नगर बस अड्डे का शीघ्र निर्माण
- गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाली बहुआयामी कांडी रोड का निर्माण
- कोटद्वार को अतिक्रमण से बचाना
- महिला सुरक्षा
- आवारा पशुओं के संवर्धन और संरक्षण की समुचित व्यवस्था
- बड़ी हुई बिजली की दरों पर अंकुश लगाना
- नगर निगम के टैक्सो में रोक लगाना
- देश में सैनिकों और पूर्व सैनिकों को पुलिस प्रताड़ना पर अंकुश लगाना
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर विश्व बिरादरी को सरकार के माध्यम से रोक लगाने के लिए आवाहन
- कोटद्वार में
किन्नरों की लूट पर अंकुश। - काशीराम पुर अनुप विहार में पुलिया का निर्माण
- तिलू रौतैली की मूर्ति को सड़क के बीचों बीच स्थापित करवाना।
तारीख: 03 सितंबर 2024
समय: 10 बजे
स्थान: तीलू रौतैली चौक, जीएमओयू बस अड्डा, झंडा चौक, मालवीय उद्यान और तहसील परिसर
हम आमजन, नागरिक संगठनों, पूर्व सैनिक संगठनों, वीर नारियों और युद्ध दिव्यांग सैनिकों से अनुरोध और अपील करते हैं कि वे इस रैली में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित कर कोटद्वार के अवरोधित विकास को गति प्रदान करने में अपनी सहभागिता का निर्वहन कर
जय हिंद,
निवेदक महेन्द्र पाल सिंह रावत।
अध्यक्ष
एवं समस्त कार्यकारणी पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार