0

गढ़वाल के लोगों तथा महिलाओं पर अभद्र तथा गढ़वाल की महिलाओं के प्रति घिनौनी तथा निम्नस्तरीय आरोप लगाने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने दिया कोटद्वार थाने मे शिकायती पत्र। औडियो के माध्यम से गढ़वाली समाज के मान सम्मान को पंहुचायी जा रही चोट। :पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार।। : कोटद्वार तथा समाज हित के लिए संघर्षरत हमारी गरिमामयी भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों के संगठन पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने कोटद्वार थाने मे शिकायती पत्र देकर एक वायरल आडियो की जांच करने तथा अपराधी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। वर्तमान में एक व्यक्ति जमीन खरीद फरोख्त को लेकर दूसरे व्यक्ति से गढ़वाल के लोगों तथा यहाँ की महिलाओं के विरुद्ध बेहद अपमानजनक तथा निंदनीय और घटिया बात कर रहा है जिससे सम्पूर्ण गढवाली समाज खुद को अपमानित महसूस कर रहा है। वायरल आडियो में दोनो व्यक्ति गढ़वाल की महिलाओं यहाँ के पुरुषों तथा युवाओं के लिए बेहद घटिया आरोप लगा रहा है। वायरल आडियो में वह व्यक्ति जमीन खरीद फरोख्त से जुड़े प्रतीत हो रहें है। गढ़वाल का समाज यहाँ के लोग अपनी ईमानदारी राष्ट्र प्रेम मेहनती हैं। जिन लोगों के पुरुषार्थ को ऊंचे ऊंचे पहाड़ नही बांध सके वहाँ दो कौड़ी के घटिया मानसिकता के लोग प्रश्न चिन्ह लगायें ? जो कि अपने परिवार का भरण पोषण भी गढ़वाल में रहकर कर रहा हो वह गढ़वाल के लोगों तथा यहाँ की महिलाओं के प्रति घटिया टिप्पणी उस प्रतिष्ठित समाज पर करे जिसके लगभग हर परिवार का लड़का देश की आन बान और शान की रक्षा के लिए सीमाओं पर डटा है। गढ़वाल के लोगों की प्रतिष्ठा उनके साहस उनके ईमानदारी और शोर्य की तारीफ पूरी दुनिया ने की है। गढ़वाल रायफल के वीरों ने पूरी दुनिया मे अपनी बहादुरी का डंका बजाया है विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित हमारे रणबांकुरों की पावन घरती पर हमारे समाज पर एक दो कौड़ी का व्यक्ति उनके प्रति इस तरह की निर्लज्ज तथा घटिया बात करे उसकी निंदा ही नही अपितु दोषी के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे कि इस तरह के घटिया मानसिकता के लोग समाज में जहर और विकृत मानसिकता का प्रदूषण ना फैला सके । पूर्व सैनिक संघर्ष समिति इस तरह की घटिया और निम्न स्तरीय मानसिकता के व्यक्ति को कानून के दायरे मे कठोर से कठोर सजा की मांग करने के लिए तथा वायरल आडियो की जांच की मांग के लेकर कोटद्वार थाने मे शिकायती पत्र के माध्यम से कार्यवाही की मांग करती है।।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here