Wednesday, September 18, 2024
HomeUncategorizedअलग खबर: पालतू पशुओं को सड़क पर लावारिस छोडा़ तो पुलिस करेगी...

अलग खबर: पालतू पशुओं को सड़क पर लावारिस छोडा़ तो पुलिस करेगी गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही।।।

पौड़ी पुलिस द्वारा जनपद पौड़ी में पशुओं को बाजारों/सड़कों पर आवारा न छोड़ने के सम्बन्ध में आमजन को किया जा रहा सचेत।

मानवता के दृष्टिगत अपने पशुओं को बाजारों/सड़कों पर आवारा न छोड़कर, अपने घरों की गौशालों में ही पालन पोषण करने की, की जा रही अपील।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं के कारण अक्सर यातायात अवरुद्ध होने से जाम की स्थिति उत्पन्न होने एवं इन पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनायें घटित होने तथा आवारा घूमने वाले पशुओं पर नियन्त्रण लगाये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर पशु स्वामियों को पब्लिक एड्रैस सिस्टम एवं अन्य माध्यमों से आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा पौड़ी कस्बे व आस-पास के गांवों में पब्लिक एड्रैस सिस्टम के माध्यम से आम जनता को अपने पशुओं का रजिस्ट्रेशन सम्बन्धित क्षेत्र के पशुपालन विभाग से कराने, अपने पशुओं को सड़कों पर आवारा न छोड़े जाने के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं के कारण अक्सर यातायात अवरुद्ध हो जाता है साथ ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है तथा इन पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनायें घटित होने की पूर्ण सम्भावनायें बनी रहती हैं साथ ही बताया गया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने पशु का रजिस्ट्रेशन नही कराया जाता है या पशु को सड़क पर आवारा छोड़ता है तो उस व्यक्ति के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम- 2015 के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
https://youtu.be/0XM2abgRdng?si=BryXyhxhquCQF5tE

Most Popular