मानवता के लिए: R. P Public School तेलीपाडा़ में आज लगेगा रक्तदान शिविर: अपने लिए जिएं तो क्या जिएं तू जी ए दिल जमाने के लिए। कोटद्वार में शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुख नाम के रूप में पहचान बना चुके तेलीपाडा़ स्थित आर पी पब्लिक स्कूल ने मानव जीवन को बचाने के लिए हिमालयन अस्पताल जालीग्रांट के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।
मानवता के लिए: R. P Public School तेलीपाडा़ में आज लगेगा रक्तदान शिविर
आज दिनांक 25 अगस्त को प्रातः 9 बजे से शायं 4 बजे तक R. P Public School तेलीपाडा़ में स्वामी राम हास्पिटल जौलीग्रान्ट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर अजीत सिंह ने अलग खबर से कहा कि रक्तदान जीवन दान समान है हमारे रक्त की एक एक बूंद कब किस इंसान का जीवन बचाने में काम आ जाये यह महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नही आती रक्त निर्माण की प्रक्रिया शरीर में सतत चलती रहती है।
उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं के समय या अस्पताल में जीवन बचाने के लिए रक्तदान बेहद महत्वपूर्ण है एक स्वस्थ मनुष्य अपने जीवन के एक तय कालखंड में रक्तदान कर सकता है। रक्त का निर्माण शरीर में सतत होता रहता है अतः निश्चित समय के बाद व्यक्ति यदि वह स्वस्थ हो तो कई बार रक्तदान कर पुण्य का भागी बन सकता है। परहित सरिस धर्म नहि भाई।।। अलग खबर।।।