Thursday, November 7, 2024
HomeUncategorizedअलग खबर कोटद्वार :गौरव सैनिक पैराशूट रेजिमेंट बिशेष बल संगठन कोटद्वार" उत्तराखंड...

अलग खबर कोटद्वार :गौरव सैनिक पैराशूट रेजिमेंट बिशेष बल संगठन कोटद्वार” उत्तराखंड की बैठक (सिम्बल चौड़ ) पदमपुर में आहुत की गई

आज दिनांक 25 अगस्त 2024 को “गौरव सैनिक पैराशूट रेजिमेंट बिशेष बल संगठन कोटद्वार” उत्तराखंड की बैठक (सिम्बल चौड़ ) पदमपुर में आहुत की गई। जिसकी अध्यक्षता श्रीमान सोहन सिंह गुसाईं जी द्वारा की गई।
बैठक में 1965 व 1971 के गौरव सैनिक श्रीमान राम सिंह रावत (जीतपुर) और श्रीमान राम सिंह रावत (कुम्भी चौड़ वाले) उपस्थित रहे और उन्होंने 1965 में लाहौर सैक्टर की यादें ताजा कर बैठक में अपने अनुभव साझा किया और उन्होंने कहा भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए हजारों वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। वे अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में लड़े और विजयी हुए। हमें उन शहीदों को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र हित हमेशा तत्पर रहने की प्रेरणा दी।
बैठक के बाद संगठन का एक दल सुबेदार मेजर दान सिंह नेगी जी के साथ 1965और 1971 भारत -पाकिस्तान युद्ध में हिस्सा लेने वाले स्वर्गीय सुबेदार मेजर ( आं कैप्टन) जगदीश सिंह राना उमराव नगर, स्वर्गीय सुबेदार (आं कैप्टन) गब्बर सिंह नेगी किशन पुरी के परिवारों वालों मिले। दल ने उनका हाल समाचार जाना और रिकॉर्ड द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार घर पर डोक्युमेंट तैयार किए गए जिन्हें संगठन द्वारा रिकॉर्ड को भेजा जायेगा।
संगठन लगातार रेजिमेंट के बीर नारियों व सैनिक बिधुवाओं के घर हाल समाचार व परेशानियों को पूछने के लिए संकल्पित रहता है।
बैठक में माननीय सदस्यों ने बांग्लादेश में हिन्दूओं के परिवारों हो रहे अत्याचार की घोर निंदा की है। सरकार से मांग की है संयुक्त राष्ट्र संघ में इस अपराध की घोर बिरोध करना चाहिए। पड़ोसी होने के नाते सरकार को भी उनके हित में सकारात्मक कदम उठाने चाहिए। सरकार द्वारा बांग्लादेशी हिन्दुओं को बांग्लादेश के उत्तरी छोर में बिस्थापित करवाने के लिए दबाव डाला जा सकता है। जिससे वहां पर हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
माननीय अध्यक्ष श्रीमान गजराज सिंह नेगी जी ने कहा कि संगठन को मजबूती देने के ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन से जुड़ना चाहिए। एक-दूसरे की सहायता के लिए एकजुट रहना चाहिए। जब स्वयं सुरक्षित रहेंगे तो तभी प्रदेश व राष्ट्र सुरक्षित रहेगा।
साथ हमें अपने अनुभव के द्वारा सामाजिक हितों के बढ चढकर भाग लेना चाहिए।
बैठक में अध्यक्ष गजराज सिंह नेगी,सचीव बलवान सिह रावत,शिव सिंह रावत, बिजेंद्र सिंह रावत अनूप ध्यानी,सोहन सिंह गुसाईं, उपेन्द्र सिंह रावत जशपाल सिंह रावत, कमलेश्वर प्रसाद, अनिल कुमार भारद्वाज,राम सिंह रावत,डबल सिह अशवाल,दान सिह नेगी, पुष्कर सिंह रावत, गोपाल सिंह नेगी, व मनवर सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
https://youtu.be/0XM2abgRdng?si=BryXyhxhquCQF5tE

Most Popular

Recent Comments