वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड के पंचायत घर में किसानों की एक बैठक संपूर्णता अभियान 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक आकाशी ब्लाक कार्यक्रम के अंतर्गत निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह की अध्यक्षता में की गई जिसमें प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए जिसमें भाबर क्षेत्र के किसानों के मिट्टी जांच के लिए कृषि विभाग की लैब में भेजे गए थे जांच के बाद उन किसानों खेत की मिट्टी में किन तत्वों की कमी है इसकी जानकारी कार्ड में दी गई है इस अवसर पर ब्लॉक दुगुड्डा के BTM शशि मोहन बेंजोला ने किसानों विस्तार से जानकारी दी गई की जो कार्ड किसानों को वितरित किये गए हैं उसमें मिट्टी जांच के उपरांत उन किसानों खेत की मिट्टी में किन-किन पोषक तत्वों की कमी है जैसे नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम, कार्बनिक कार्बन, सल्फर, आयरन, मैंगनीज आदि बरकी से जांच की गई है वह सारे उस कार्ड में अंकित किया गया है कि कितनी कितनी मात्रा में प्रति हेक्टर के हिसाब से कंपोस्ट खाद, डीएपी, यूरिया, अपने खेतों में डालनी चाहिए ताकि अच्छी तरह से खेतों की पैदावार किसान बढा सके इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह ने कहां की भाबर क्षेत्र छोटे बड़े कृषक 90% लोग खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं मगर किसानों को सिंचाई गूलो की लंबे समय से समस्या बनी हुई है इसमें कोई भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है जबकि लगातार सिंचाई विभाग लघु सिंचाई विभाग नलकूप विभाग को समय-समय पर लिखित प्रस्ताव देते रहे हैं भारी बरसात में कई सिंचाई गूले क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं मगर किसानो की तरफ विभागों का ध्यान नहीं जा रहा है इस अवसर पर पंडित चंद्र मोहन , पूर्व प्रधान पुष्पा शाह ,बलवीर रमेला ,हरि सिंह रावत, वीर सिंह, लव किशोर शर्मा, उत्तम सिंह, नयन सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह चौहान, महेंद्र सिंह रावत, कल्याण सिंह रावत, जगदीश सिंह, बलराम , अनसुया देवी, बसंती डौढ़ियाल, राजेंद्र सिंह चौहान, सुरेश चंद्र, रघुवीर सिंह, चंद्र सिंह, दयाल सिंह रावत आदि बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित हुए
वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड के पंचायत घर में किसानों की एक बैठक निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह की अध्यक्षता में हुई आयोजित।
RELATED ARTICLES