भारी बरसात मुसीबत बनकर गुजरी आमसौड के लोगों पर सड़क पर आया मलवा: कोटद्वार और दुगड्डा के बीच स्थित आमसौड में विगत रात को हुई भारी बरसात से सड़क पर मलवा आ गया तथा कीचड़ युक्त मलवा कुछ लोगों के घर में चला गया।
कोटद्वार: (आमसौड) Video में देखें, भारी बारिश से सड़क पर आया मलवा
इस घटना के बाद इलाके में जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई घरों में पानी घुसने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। मार्ग की मरम्मत के लिए मशीनें लगाई गई हैं और सड़कों की साफ-सफाई की जा रही है।