पेयजल को तरस रहे ग्रामीण प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री धामी के हर घर नल योजना के नाम को लगा रहे पलीता: एक ओर जहाँ केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार हर घर पानी हर घर योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल हर घर पहुँचाने की नीति के तहत कार्य कर रहे हैं तथा प्रदेश की पुष्कर सिंह घामी सरकार भी उत्तराखण्ड के हर नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की बात करती है लेकिन उत्तराखण्ड के कई गाँव में महीने भर से लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं। बहुउद्देशीय तथा बहुचर्चित भैरवगढी पम्पिंग योजना का पानी ग्राम धरगांव, हटनिया रामागांव बैरगांव तक पहुँचाने के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना से जोडी गयी थी लेकिन बीते उक महीने से इन गावों में पीने का पानी नही पंहुच रहा है तथा ग्रमीणों को दूर दराज से पानी सर पर ढो कर लाना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों का अधिकांश समय पानी लाने में ही बर्बाद हो रहा है जिसके चलते समय से विद्यालय भी नही पंहुच पा रहे हैं ग्राम धारगांव, रामागांव, हटनिया बैरगांव के ग्रामीणों ने जल संस्थान से उक्त गांवों में ठप्प पडी पेयजल लाइनों की मरम्मत करने की मांग जल संस्थान के अधिकारियों से की है।।।। अलग खबर।।।
ग्राम धरगांव बैरगांव, हटनिया तथा रामागांव में एक महीने से नही पंहुच रहा भैरवगढी पंम्पिंग योजना का पानी, दूर दराज के क्षेत्रों से सर पर पानी ढोने को मजबूर ग्रामीण।।।
RELATED ARTICLES