कोटद्वार में अतिक्रमण तथा बिगड़ी यातायात व्यवस्था के विरोध में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने दी बडे़ आंदोलन की चेतावनी। धरना, प्रदर्शन और रैलियां करेगी पूर्व सैनिक संघर्ष समिति। महेन्द्र पाल सिंह रावत। अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघर्ष समिति।

Date:


पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जो कोटद्वार के विकास और नागरिकों की संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हमने नगर निगम कोटद्वार से सड़कों, नहरों, चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाने के लिए माननीय हाईकोर्ट के आदेशों को पूरा करने के लिए मुख्य मंत्री, विधान सभा अध्यक्ष सहित विभिन्न पत्रों के माध्यम से निवेदन किया है, लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन ने इन पत्रों को संज्ञान में नहीं लिया है।

 इस शिथिलता के कारण कोटद्वार का आम जन मानस, विशेष रूप से वे नागरिक जिनकी संवेदनाएं कोटद्वार की विकासोन्मुख रहती हैं, प्रशासन की शिथिलता से हताश और निराश हैं। इसलिए, पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार ने सोए हुए प्रशासन को जगाने के लिए 15 अगस्त 2024 को एक प्रस्ताव पास किया है कि कोटद्वार के सड़कों, नहरों, चौक-चौराहों, सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया जाए।

 यदि अतिक्रमण पर कार्यवाही नहीं की जाती है, तो 15 दिन बाद से कोटद्वार के पूर्व सैनिकों द्वारा लगातार धरना, प्रदर्शन और रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इसकी पहली शुरुआत 3 सितंबर 2024 को प्रातः 10:30 बजे से एक विशाल रैली के माध्यम से की जाएगी, जो तिलु रोतेली चौक से एकत्रित होकर बस अड्डे से गोखले मार्गे, झंडा चौक, मालवीय उद्यान में नगर आयुक्त महोदय को ज्ञापन देते हुए तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्य मंत्री महोदय को ज्ञापन के साथ सम्पन्न होगी।

महेंद्र पाल सिंह रावत
अध्यक्ष
पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

संकुल बनचूरी में एक दिवसीय अकादमिंक अनुसमर्थन कार्ययोजना कार्यशाला।

संकुल बनचूरी में एक दिवसीय अकादमिंक अनुसमर्थन कार्ययोजना कार्यशाला। यमकेश्वर,...

नैनीताल हल्द्वानी मार्ग मटियाली बेंड के समीप दर्दनाक हादसा दो युवकों की हुई मौत। पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया।

स्थान। नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी मार्ग मटियाली बेंड के समीप दर्दनाक...

सतपुली:एस.एम.सी सदस्यों का तीन दिवसीय नवाचारयुक्त प्रशिक्षण सम्पन्न

एस.एम.सी सदस्यों का तीन दिवसीय नवाचारयुक्त प्रशिक्षण सम्पन्न सतपुली। विकासखंड...