Monday, December 4, 2023
HomeKotdwar newsभारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 6 कन्याओ का सामूहिक सरल...

भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 6 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न

भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 6 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न हुआ । जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर 6 कन्याओं का विवाह हुआ । तड़ियाल चौक स्थित निधिबन बैंकट हाॅल में आयोजित उक्त विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ वर- वधु के जयमाला के साथ व भारत विकास परिषद् के प्रान्तीय अध्यक्ष बी पी गुप्ता के आर्शीबचन के साथ हुआ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर भारत विकास परिषद् समाज को प्रेरणा देने का कार्य कर रहा है। भारत विकास परिषद् बिना किसी प्रचार- प्रसार एवं एक सरल तरीके से कार्यक्रम आयोजित करता है ।

जानकारी देते हुए संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर आयु○आंचल संग चि○ राहुल,आयु○कंचन संग चि○ विजेंद्र गिरी,आयु○ अंजलि संग शिवराज सिंह, आयु○संगीता संग चि○ पवन सिंह,आयु○ममता संग चि○ललित मोहन, आयु○नेहा संग चि○रोशन सिंह का विवाह वैदिक मंत्रो के साथ पूर्ण हिन्दू रीति – रिवाज से पं○ जानकी प्रसाद द्विवेदी जी के सान्निध्य मे सम्पन्न हुआ ।

उन्होंने बताया कि परिषद् की ओर से सभी वर वधू को सभी जीवनोपयोगी वस्तुए जैसे दीवान, बिस्तर, बर्तन फर्नीचर, कपड़े व कानो के कुण्डल,मंगलसूत्र एवं पाजेब इत्यादि सामग्री भेंट स्वरूप दी गई ।सभी विवाहो का खर्चा परिषद् ने जनसहयोग से स्वयं वहन किया । सम्पूर्ण मांगलिक कार्यक्रम के अन्त मे फेरो के उपरान्त कन्याओं की विदाई की गयी ।

उन्होने बताया कि परिषद् द्वारा अब तक 50 कन्या विवाह किये जा चुके है । समारोह का संचालन सचिव राकेश मित्तल ने किया । इस अवसर पर विषेश सहयोगी चन्द्र प्रकाश शर्मा, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रोहित कोछगवे, प्रान्तीय महिला संयोजिका सुगन्धा जैन, अध्यक्ष सेवकराम मानुजा ने विचार व्यक्त किये ।

इस अवसर पर अध्यक्ष सेवकराम मानुजा ,सचिव राकेश मित्तल ,कोषाध्यक्ष चन्द्रमोहन सिंह रावत,संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल,सह संयोजक राजेन्द्र जखमोला, महिला संयोजिका मन्जू बड़थ्वाल ,दीपक कपटियाल, गोपाल बंसल,श्यामसुंदर अग्रवाल, सुभाष नैथानी,विष्णु कुमार अग्रवाल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, राजदीप माहेश्वरी , सुनील गुप्ता, श्रीकृष्ण सिंघानिया, राधेश्याम शर्मा, मिनाक्षी शर्मा ,धनेश अग्रवाल,राकेश ऐरन, संजय अग्रवाल ,मोहन सिंह रावत,रमेश सिंघल,प्रदीप अग्रवाल ,अवधेश अग्रवाल ,सूरत सिंह रावत ,अनूप बड़थ्वाल ,विवेक अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल,रीता जखमोला, पूनम नैथानी इत्यादि उपस्थित थे । उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे भारत विकास परिषद के प्रवक्ता गोपाल बंसल ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments