Monday, December 4, 2023
HomeLatest Newsराजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड के आवाहन पर विकास खण्ड यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल,...

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड के आवाहन पर विकास खण्ड यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के 13 प्रभारी प्रधानाचार्यों ने सरकारी शिक्षा और सरकारी शिक्षकों की उपेक्षा के विरोध में खण्ड शिक्षा अधिकारी यमकेश्वर को सामूहिक रूप से प्रभारी प्रधानाचार्य के कार्यों एवं दायित्वों से दिया त्याग पत्र |

यमकेश्वर- आज दिनांक 09/11/2023 उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के स्थापना अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड के आवाहन पर विकास खण्ड यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के 13 प्रभारी प्रधानाचार्यों ने सरकारी शिक्षा और सरकारी शिक्षकों की उपेक्षा के विरोध में खण्ड शिक्षा अधिकारी यमकेश्वर को सामूहिक रूप से प्रभारी प्रधानाचार्य के कार्यों एवं दायित्वों से दिया त्याग पत्र |

    *04 अगस्त 2023 को राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड की   उत्तराखण्ड के माननीय शिक्षा मन्त्री श्री धनसिंह रावत जी, शिक्षा सचिव उत्तराखण्ड, अपर सचिव, महानिदेशक, निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड और अपर निदेशक और अन्य निदेशालय स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी इस बैठक में राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड ने 35 सूत्रीय मांग पत्र शिक्षा मन्त्री जी को दिया| मन्त्री जी ने प्रत्येक मांग पर सचिव, महानिदेशक, निदेशक और संगठन से चर्चा करते हुए 33 मांगों पर सैद्धान्तिक स्वीकृति और सहमति प्रदान की थी और आश्वासन दिया था कि यथाशीघ्र इन सभी मांगों पर कार्यवाही होगी और शासनादेश जारी होंगे लेकिन आज तक एक भी मांग पर शासनादेश जारी नहीं हुआ |*

   *सरकार के इस उपेक्षापूर्ण रवैया से क्षुब्ध होकर राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड को निर्णय लेना पड़ा कि हमारे संगठन का कोई भी सदस्य पठन- पाठन, अध्ययन- अध्यापन के अतिरिक्त कोई भी शिक्षणेतर कार्य नहीं करेगा | इसी क्रम संगठन का कोई भी सदस्य प्रभारी प्रधानाचार्य के कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन नहीं करेगा| संगठन के उक्त निर्देश का पालन करते हुए विकास खण्ड यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल के अग्रलिखित प्रभारी प्रधानाचार्यों ने श्रीमान रमेश सिंह तोमर खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय को इस अतिरिक्त प्रभार का त्याग पत्र सौंप दिया|*

1- श्री बीर सिंह(स० अ० गणित) प्रभारी प्रधानाध्यापक रा उ मा वि चोपड़ा मल्ला
2- श्री बुद्धि प्रकाश (प्रवक्ता भूगोल) प्रभारी प्रधानाचार्य रा इ का बनचूरी
3- श्री श्रीनन्द डोबरियाल (स० अ० अंग्रेजी) रा उ मा वि परन्दा
4- श्रीमती रेनू गौड़ (प्रवक्ता अंग्रेजी) प्रभारी प्रधानाचार्या रा बा इ का थलनदी
5- श्री राजेन्द्र प्रसाद (प्रवक्ता अंग्रेजी) प्रभारी प्रधानाचार्य रा इ का भृगुखाल
6- श्री प्रेमलाल मेहरवाल (स० अ० सामान्य) प्रभारी प्रधानाध्यापक रा उ मा वि काण्डी
7- श्री भीम सिंह नेगी (स० अ० व्यायाम) प्रभारी प्रधानाध्यापक रा उ मा वि सीला
8- श्रीमती नीमा रावत (प्रवक्ता हिन्दी) प्रभारी प्रधानाचार्य रा इ का हीराखाल
9- श्री नन्दकिशोर गौड़ (प्रवक्ता रसायन विज्ञान) प्रभारी प्रधानाचार्य रा इ का दिउली
10- श्री आदर्श कुमार (स० अ० हिन्दी) प्रभारी प्रधानाध्यापक रा उ मा वि सिगड्डी
11- श्री पार्थ सारथी काला (प्रवक्ता अंग्रेजी) प्रभारी प्रधानाचार्य रा इ का गैण्डखाल
12- श्री सहदेव सिंह (स० अ० अंग्रेजी) प्रभारी प्रधानाध्यापक रा उ मा वि कोटा
13- श्री जसवीर सिंह बासकण्डी (स० अ० गणित) प्रभारी प्रधानाध्यापक रा उ मा वि अमोला

 *शिक्षकों को 25 से 30 वर्ष हो गये हैं एक ही पद पर कार्य करते हुए लेकिन सरकार पदोन्नति करने का नाम नहीं | हर काम करवाने के लिए शिक्षकों को न्यायालय की शरण में जाना पड़ता है और फिर न्यायालय के आदेश पर विभाग कार्य करता है | छोटा से छोटा काम  भी शासन करता है.... आखिर ये निदेशालय क्यों खोले हैं जब उन्हें कोई अधिकार ही नहीं दिए हैं.... हर छोटे बड़े काम के लिए शासन की ओर ही ताकना पड़ता है | स्थानान्तरण होते हैं तो उसमें तमाम विसंगतियां... आखिर इस विभाग में हो क्या रहा है? ...प्रतिदिन कोई न कोई दिवस कोई न कोई प्रतियोगिता.... आखिर पढ़ना पढ़ाना कब होना है? इधर शिक्षक मांग कर रहे हैं कि प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति हो उधर विभाग उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेज रहा है.... आखिर शिक्षकों के प्रति इतना दुराग्रह और पूर्वाग्रह क्यों?*

    *उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि हम छात्र हित में केवल और केवल शिक्षण कार्य करेंगे इसके अतिरिक्त हम कोई भी शिक्षणेतर कार्य नहीं करेंगे | प्रान्तीय कार्यकारिणी के आवाहन पर हम सभी न कोई विभागीय प्रशिक्षण और कार्यशाला में प्रतिभाग नहीं करेंगे| नही खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग करेंगे और नहीं बी एल ओ का कार्य या किसी अन्य विभाग द्वारा प्रदत्त कार्य करेंगे|*

*इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्यों के अतिरिक्त श्री शान्ति प्रकाश बड़थ्वाल ब्लॉक संरक्षक, श्री सतेन्द्र प्रसाद चमोली, ब्लॉक अध्यक्ष, श्री सुमन प्रकाश भट्ट, ब्लॉक मन्त्री, श्री रोहित चौहान ब्लॉक संयुक्त मन्त्री, श्री नेकीराम ब्लॉक आय व्यय निरीक्षक, श्री अनुसूया प्रसाद जोशी ब्लॉक कोषाध्यक्ष, श्रीमती कविता रावत, अरविन्द कुमार गौड़ ब्लॉक प्रवक्ता आदि उपस्थित रहे|*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments