हाई स्कूल परंदा में खेल महा कुंभ का समापन।
विकास क्षेत्र यमकेश्वर में दिनांक 8 एवं 9 नवंबर 2023 को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परंदा विकास क्षेत्र यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन न्याय पंचायत बंचूरी के समस्त विद्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्र के अंडर 14 एवं अंडर 17 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, इन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन परंदा के प्रधानाचार्य श्री श्रीनंद डोबरियाल की देख रेख में संपन्न करवाए गए।
खेल महाकुंभ में शारीरिक शिक्षक की मुख्य भूमिका में प्रवीन चौधरी, रोहित चौहान, गणेश चौहान के द्वारा सभी प्रतियोगिताएं संपन्न करवाई गई। निर्णायक मंडल में सुधीर डोबरियाल, प्रवीन कुमार, संदीप नेगी के द्वारा सभी प्रतियोगिताओ में निर्णायक की भूमिका में परिणाम घोषित किए गए।
कार्यक्रम के सफल मंच संचालन की भूमिका में शांति प्रकाश बड़थ्वाल के द्वारा किया गया, साथ ही विद्यालय परिवार के शिक्षक,शिक्षिकाओं का इस खेल महाकुंभ में पूर्ण सहयोग रहा।
द्वितीय दिवस में श्री प्रशांत बडोनी पूर्व ब्लॉक प्रमुख यमकेश्वर, प्रधानाचार्य बीर सिंह खत्री चोपड़ा मल्ला, एस०एम०सी० अध्यक्ष भुवनेश चंद्र बमराडा, पी०टी०ए० अध्यक्ष श्री स्वंबर दत्त जोशी, प्रदीप चौहान, शांति प्रकाश बड़थ्वाल, बिपिन बिष्ट, नीलम जोशी, श्रीगणेश, परिमुक्ता, गिरीश चंद्र सिंह रावत, चंद्रमोहन, भावना राणा, अनिल बहुखंडी, मायाराम, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परंदा, संदीप नेगी, रोहित चौहान, प्रवीण चौधरी, प्रवीण कुमार, सुधीर डोबरियाल, विद्यालय की भोजन माता श्रीमती गुड्डी देवी एवं भूतपूर्व छात्रा कुमारी प्रतीक्षा सभी की मुख्य भूमिका रही। प्रथम दिवस में ग्राम प्रधान परंदा श्री अनिल जोशी मुख्यतिथि द्वारा विद्यालय में दीवार निर्माण की घोषणा की गई, समापन के दिन प्रशांत बडोनी जी द्वारा 2100 रुपए की धनराशि विद्यालय परिवार को दी गई।
अंत में प्रधानाचार्य श्री श्रीनंद डोबरियाल द्वारा सभी प्रतिभागियों शिक्षक, शिक्षक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


