Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsन्याय पंचायत कैन्यूर की खेल महाकुंभ प्रतियोगिता 2023 संपन्न

न्याय पंचायत कैन्यूर की खेल महाकुंभ प्रतियोगिता 2023 संपन्न

न्याय पंचायत कैन्यूर की खेल महाकुंभ प्रतियोगिता 2023 संपन्न ।

जिला युवा कल्याण विभाग पौड़ी की ओर से आयोजित खेल महाकुंभ 2023 के अंतर्गत नए पंचायत कैन्यूर के खेल महाकुंभ 2023 का पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया। न्याय पंचायत स्तर पर अण्डर 14 एवं अण्डर 17 वर्ग में कबड्डी एथलेटिक्स60 मीटर दौड़ , 600 मीटर दौड़ लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, 200 मीटर दौड़ , 400 मीटर दौड़ , 800 मीटर दौड़ , 1500 मीटर एवं 3000 मीटर दौड़, चक्का फेक , भाला फेक , 4 * 100 मीटर रिलेआदि पतियोगिताएं संपन्न हुई । न्याय पंचायत कैन्यूर के खेल महाकुंभ 2023 का शुभारंभ दिनांक 7.11.2023 को संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज थलीसैंण के द्वारा किया गया। साथ ही दिनांक 9•11.2023 को संपूर्ण प्रतियोगिताएं संपन्न की गई ।अंण्डर 14 बालक एवं बालिका वर्ग में 60 मीटर दौड़ में रोशन आशीष अभिषेक क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे बालिका वर्ग में 60 मीटर दौड़ में लक्ष्मी आरुषि मीनाक्षी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृत्तीय रहे । 600 मीटर दौड़ में सचिन प्रथम व सूरज द्वितीय तथा कंचन प्रथम व पूनम द्वितीय रहे लंबी कूद में हिमांशु प्रथम व रोशन द्वितीय रहे । बालिका वर्ग में लक्ष्मी व पूनम प्रथम एवं द्वितीय रहे गोला फेंक में मुकेश प्रथम आशीष द्वितीय बालिका वर्ग में साधना व संतोषी प्रथम व द्वितीय रही। अंण्डर 17 वर्ग में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शिवम प्रथम राहुल द्वितीय व नरेंद्र ने तृतीय स्थान हासिल किया । बालिका वर्ग में अमिता प्रथम व शांति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर में राकेश प्रथम सुमित द्वितीय बालिका वर्ग में अमिता व सुमन ने प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया। 1500 मीटर दौड़ में पवेंद्र व हिमांशु प्रथम द्वितीय रहे। 3000 मीटर दौड़ में पवेंद्र व राहुल ने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग में 15 मीटर दौड़ में दीपा व लक्ष्मी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया गोला फेंक में अनमोल प्रथम व मस्तान द्वितीय स्थान पर रहे । बालिका वर्ग में दिनेश्वरी ने प्रथम व रवीना ने द्वितीय स्थान हासिल किया ।चक्का फेंक में राहुल व अनमोल प्रथम द्वितीय रहे ।बालिका वर्ग में लक्ष्मी व किरन प्रथम व द्वितीय रही । भाला फेंक में कैलाश प्रथम व कुलदीप द्वितीय स्थान पर रहे ।अण्डर 14 बालक वर्ग कबड्डी में मरोड़ा ने ब्यासी को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया । बालिका वर्ग में कैन्यूर ने जल्लूू को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया अंण्डर 17 बालक वर्ग कबड्डी में कैन्यूर प्रथम व कपरोली द्वितीय रहे ।बालिका वर्ग में कैन्यूर ने रणगाॉव को हराकर प्रथम स्थान लिया । इन प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज थलीसैंण ने संयोजक की भूमिका निभाई ।
इस अवसर पर बृजमोहन भंडारी , भरत सिंह , विपिन रांगण , धीरेंद्र सिंह असवाल , संजय बिष्ट, गणेश कार्की , दिनेश चौहान , पप्पू कुमार एवं श्रीमती रोशनी उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments