कोटद्वार: बंगाल इंजीनियर्स ने धूमधाम से मनाया अपना 221वां स्थापना दिवस। बंगाल इंजीनियर्स ग्रुप के सेवानिवृत्त अधिकारियों सेनानियों ने कोटद्वार के विजय गार्डन में एक गरिमामय वातावरण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें जिला सैनिक कल्याण एवंं पुनर्वास अधिकारी लैंसडाउन ओमप्रकाश फर्सवाण की गरिमामयी उपस्थिति में हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कोटद्वार: बंगाल इंजीनियर्स ने धूमधाम से मनाया अपना २२१वां स्थापना दिवस
आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने बंगाल इंजीनियर्स ग्रुप के स्थापना से लेकर बंगाल इंजीनियर्स ग्रुप के महत्वपूर्ण कार्यों युद्धों के साथ ही शांति काल की उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष दिवाकर लखेडा, कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना कैप्टन दीपक नेगी राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुखरौ की प्रधानाध्यापिका कल्पना तिवारी ने भी गरिमामय भारतीय सेना की उच्च परंपराओं साहस वीरता और बलिदान को प्रेरणादायी बताया।
आयोजित कार्यक्रम को जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास अधिकारी लैंसडाउन ओमप्रकाश फर्सवाण ने बंगाल इंजीनियर्स ग्रुप के स्थापना से लेकर उसके स्थापना के उद्देश्य और युद्धों और शांतिकाल में बंगाल इंजीनियर्स ग्रुप की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुधर के नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं ने शानदार बैंड वादन के साथ रंगारंग सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति देकर आमंत्रित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।।।