आज दिनांक 6 नवंबर 2023 को विकास खंड जयहरीखाल की विकासखंड स्तरीय मैथ्स विजार्ड एवम इंग्लिश स्पैल जीनियस प्रतियोगिता राजीव गांधी अभिनव विद्यालय विकास खण्ड जयहरीखाल में खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई , इस प्रतियोगिता में विकास खंड के 9 संकुलो के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सम्पूर्ण प्रतियोगिता प्रभारी बीo आरo सी o समन्वयक मोहन सिंह गुसाईं की देख रेख में संपन्न हुई, मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौतम गौड़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय धौड़ाखाल द्वितीय स्थान अपूर्वा राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैराशैन,दूसरी प्रतियोगिता के अंतर्गत इंग्लिश स्पैल जीनियस में प्रथम स्थान चित्रा पाठक ,राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय जयहरीखाल, द्वितीय स्थान दिव्यांशु राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुधारखाल ने प्राप्त किया, प्रतियोगिता के निर्णायक में गुमान सिंह चौहान, सतेंद्र सिंह नेगी, रघुनाथ गुसाई, दीपक नेगी शिक्षक मौजूद रहे, इस अवसर पर, सूरजमोहन रावत, रविन्द्र असवाल, रविंद्र रावत, विनीता देवरानी, मुहम्मद इदरीश,आरती रावत, सुषमा पंथवाल एसo एमo सीo,नेग्याना एवम अनेक अभिभावक मौजूद रहे, अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया , खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास एवम बच्चों में तार्किक शक्ति का विकास, आत्म विश्वास की वृद्धि, अंग्रेजी विषय के शब्द कोष में वृद्धि, एवम आगामी छात्र वृत्ति परीक्षा,प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए इस तरह की प्रतियोगिता लाभदायक होती है, जनपद स्तरीय प्रतियोगिता हेतु खंड शिक्षा अधिकारी ने चयनित छात्र छात्राओं को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की।
