Tuesday, November 28, 2023
HomeLatest Newsजिलास्तरीय विज्ञान महोत्सव कोटद्वार के श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज में...

जिलास्तरीय विज्ञान महोत्सव कोटद्वार के श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज में सम्पन्न हुआ

जिलास्तरीय विज्ञान महोत्सव कोटद्वार के श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ इसरो वैज्ञानिक डॉ० दीपक कुमार अग्रवाल,खण्ड शिक्षा अधिकारी अलाउद्दीन ने संयुक्त रूप से किया।इस प्रतियोगिता में विकासखण्ड द्वारीखाल के बाल वैज्ञानिको नें भी प्रतिभाग किया।जिलास्तरीय प्रतियोगिता में विकासखण्ड द्वारीखाल के निम्न विद्यालय के बच्चों ने स्थान व पुरस्कार प्राप्त किया ।
●विज्ञान प्रदर्शनी- जूनियर वर्ग
विषय- कृषि
1-कु. तनुष्का चन्द्रा कक्षा-8
जिलेमेंस्थान-प्रथम (राज्य हेतु चयन)
मार्गदर्शक शिक्षक-श्री नीरज पथिक

विद्यालय-रा.उ.प्रा.वि. बमोली

●विज्ञान प्रदर्शनी- जूनियर वर्ग
विषय- संगणात्मक चिंतन
2-कु०नव्या कक्षा-8
जिलेमेंस्थान-प्रथम (राज्य हेतु चयन) मार्गदर्शकशिक्षक-श्रीयोगेश कुकरेती

विद्यालय- रा०पू०मा०वि० लंगूरी

●विज्ञान प्रदर्शनी- सीनियर वर्ग
विषय- स्वास्थ्य
3- सौरभ सिंह कक्षा-10
जिलेमेंस्थान-द्वितीय(राज्य हेतु चयन)
मार्गदर्शकशिक्षक-श्रीमहेन्द्रसिंह राणा

विद्यालय-रा.इ.का.किनसुर

●विज्ञान प्रदर्शनी- सीनियर वर्ग
विषय- पर्यावरण के लिएजीवन शैली
4- कु. सोनिया कक्षा-10
जिलेमेंस्थान-द्वितीय(राज्य हेतु चयन)
मार्गदर्शकशिक्षक-श्री सुभाष बलूनी

विद्यालय-रा.उ.मा.वि.पुल्यासु

●विज्ञान प्रदर्शनी- सीनियर वर्ग
विषय- कृषि
5- कु. नैन्सी कक्षा-12
जिलेमेंस्थान-द्वितीय(राज्य हेतु चयन)
मार्गदर्शकशिक्षिकाश्रीमतीआभारावत
विद्यालय-आ.रा.इ.का.कीर्तिखाल
======================●विज्ञान प्रदर्शनी- सीनियर वर्ग
विषय- संचार एवं परिवहन
6- कार्तिकेय कक्षा-12
जिले में स्थान- तृतीय
मार्गदर्शक शिक्षक-श्री मुकेश पटवाल

विद्यालय-आ.रा.इ.का सतपुली

●विज्ञान प्रदर्शनी- सीनियर वर्ग
विषय- संगणात्मक चिंतन
7- सोहम डबराल कक्षा-12
जिलेमेंस्थान-प्रथम(राज्य हेतु चयन)
मार्गदर्शकशिक्षक-श्रीअखिलेश रावत

विद्यालय-अ.उ.रा.इ.का.देवीखेत

जिलास्तरीय विज्ञान महोत्सव में कुल 10 प्रतियोगिताओं में से विकासखण्ड द्वारीखाल के बच्चों ने 07 प्रतियोगिताओ में स्थान प्राप्त किया।सीनियर वर्ग में 05 में से 05 प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया।इस प्रकार पौड़ी जिले में एक ही विकासखण्ड के सर्वाधिक 06 बच्चें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें।
इस उपलब्धि के लिए विकासखण्ड द्वारीखाल के विज्ञान समन्वयक महेन्द्र सिंह राणा व सह-समन्वयक रश्मि रावत ने मार्गदर्शक शिक्षको व प्रधानाचार्यो का धन्यवाद किया जिन्होने बच्चों को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करवाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments