Monday, December 4, 2023
HomeLatest Newsबुजुर्गों तैं नि छ बिसरणी अपणी पौड़ी पुलिस, घौर घौर जै कि...

बुजुर्गों तैं नि छ बिसरणी अपणी पौड़ी पुलिस, घौर घौर जै कि पूछणी च राजी खुशी।

बुजुर्गों तैं नि छ बिसरणी अपणी पौड़ी पुलिस, घौर घौर जै कि पूछणी च राजी खुशी।

खुश ह्वै तैं बुजुर्ग भी खूब देणा छ पौड़ी पुलिस तैं अपणु आर्शीवाद।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद पौड़ी के समस्त थाना प्रभारियों को श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा सीनियर सिटीजन की सुरक्षा हेतु निर्गत निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में आज दिनाँक 05.11.2023 को जनपद की थाना धुमाकोट, रिखणीखाल एवं थलीसैण पुलिस द्वारा एकल बुजुर्गो के घर जाकर उनसे मुलाकात की गयी और उनका हालचाल जानकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया गया।

पुलिस टीम द्वारा बुजुर्गों को अपना मोबाइल नम्बर व आपातकालीन नम्बर डायल-112 दिया गया, ताकि वे किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस को तुरन्त सूचना दे सकें। घर में अकेले रह रहे बुजुर्गों पर पौड़ी पुलिस द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि बुजुर्ग स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। साथ ही पुलिस टीम ने बुजुर्गों को अहसास दिलाया कि हर सुख दुख में पौड़ी पुलिस आपके साथ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments