Tuesday, November 28, 2023
HomeLatest Newsआगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत पौड़ी पुलिस अलर्ट।

आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत पौड़ी पुलिस अलर्ट।

आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत पौड़ी पुलिस अलर्ट।

धनतेरस एवं दीपावली पर्व को शांति एवं सकुशल मनाने हेतु व्यापारियों व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ उप जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा ली गई संयुक्त बैठक।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत आगामी धनतेरस एवं दीपावली पर्व के मध्य नजर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति, व्यापारियों, नगरपालिका/ नगरपंचायत के प्रतिनिधियों, टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों, आतिशबाजी दुकानदारों एवं अन्य संघठनों के साथ दीपावली पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु मीटिंग लेने हेतु निर्देशित किया गया है।

  जिसके क्रम में कोतवाली श्रीनगर परिसर में उपजिलाधिकारी श्रीनगर श्रीमती नुपूर वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्री रविन्द्र चमोली एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र सिंह खाती द्वारा आगामी धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत श्रीनगर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति, व्यापारियों, नगरपालिका/ नगरपंचायत के प्रतिनिधियों, टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों, आतिशबाजी दुकानदारों एवं अन्य संघठनों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गयी। 

   उक्त बैठक में आगामी धनतेरस एवं दीपावली पर्व व बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालन करने हेतु, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था व आतिशबाजी की दुकानें लगाए जाने के सम्बन्ध में चर्चा कर सुझाव लिए गए। बैठक में तय किया गया कि पूर्व की भांति आतिशबाजी की दुकानें मुख्य बाजारों में न लगाकर अन्यत्र स्थान पर लगाई जाएगी जिससे कि किसी अप्रिय घटना होने से बचा जा सके। साथ ही सभी से आग्रह किया गया कि दीपावली पर्व को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें व आतिशबाजी सामग्री बेचने वाले व्यापारी आतिशबाजी बेचने हेतु नियमानुसार संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लाइसेंस बनवाने के पश्चात ही आतिशबाजी की दुकानें लगायेंगे एवं आतिशबाजी की दुकानें लगाने वाले व्यापारी सुरक्षा के दृष्टिगत नियमानुसार आग बुझाने के उपकरण अपने साथ रखें। 

गोष्ठी में मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र सिंह खाती श्रीनगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर निरीक्षक विनोद सिंह गुसांई, व0उ0नि0 संतोष पेथवाल, थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती संध्या नेगी व सभी चौकी प्रभारी कोतवाली श्रीनगर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments