Monday, December 4, 2023
HomeLatest Newsआखिर सेवानिवृत्ति के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत की हुई...

आखिर सेवानिवृत्ति के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत की हुई गिरफ्तारी शिक्षा विभाग में गड़बड़ी का है मामला

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में दूसरे अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने किया देहरादून से गिरफ्तार।

अभियुक्त पूर्व में मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के पद पर था तैनात।

दिनांक 07.12.2022 को कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0स0- 47/2022, धारा-120 बी भा0द0वि0 व 7/13 (1) (डी)/13(2) भ्रष्टाचार अधि0 बनाम मदन सिंह रावत आदि पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात पौडी पुलिस द्वारा दिनांक 15.10.2023 को अभियोग उपरोक्त में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा उक्त अभियोग को गम्भीरता एवं संवेदनशीलता से लेते हुये अभियोग उपरोक्त में नामजद वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था।

निर्गत निर्देशों के क्रम में श्रीमती जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री श्यामदत्त नौटियाल पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर के पर्यवेक्षण, श्री गोविन्द कुमार प्रभारी निरीक्षक पौड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त मदन सिंह (उम्र 60 वर्ष) को दिनांक 01.11.2023 को बिन्दाल पुल,देहरादून के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0स0- 47/2022, धारा-120 बी भा0द0वि0 व 7/13 (1)(डी)/13(2) भ्रष्टाचार अधि0
नाम पता अभियुक्तः-
मदन सिंह रावत (उम्र 60 वर्ष) पुत्र स्व0 श्री इन्द्र सिंह रावत, निवासी-खेल इन्कलेव बालावाला, थाना-रायपुर, जिला देहरादून

पुलिस टीमः-

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री गोविन्द कुमार
  2. निरीक्षक मौ0 श्री अकरम -प्रभारी C.I.U
  3. उपनिरीक्षक श्री कमलेश शर्मा- C.I.U
  4. उपनिरीक्षक श्री दीपक पंवार
  5. अपर उपनिरीक्षक श्री भानूप्रकाश
  6. मुख्य आरक्षी श्री विनोद
  7. मुख्य आरक्षी श्री संतोष
  8. आरक्षी श्री सतपाल
  9. आरक्षी श्री राहुल फोर-C.I.U
  10. आरक्षी श्री पंकज शर्मा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments