उत्तराखंड राज्य स्थापना पर क्विज प्रतियोगिता हुई संपन्न
उत्तराखंड राज्य स्थापना पर ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता 2023 का आयोजन अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज चाकीसैंण विकासखंड थलीसैंण पौड़ी गढ़वाल में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में विकासखंड के 23 इंटर कॉलेजो एवम् 10 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के कुल 77 छात्र छात्राओं एवम् 33 अध्यापक, अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर देव कृष्ण थपलियाल असिस्टेंट प्रोफेसर राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत हेतु बैच अर्पण के साथ स्मृति चिह्न भेंट किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। और कार्यक्रम विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी बाला ने भी सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रतियोगिता के ब्लॉक समन्वयक आर, एस, रावत प्रवक्ता जीव विज्ञान ने प्रतियोगिता के सभी प्रकार के नियम निर्देशों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया।
प्रतियोगिता का पहला राउंड स्क्रीनिंग परीक्षा रही, जिसमे शीर्ष अंक प्राप्त छात्रों का चयन किया गया। सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यालयो में अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज चाकीसैंण, राजकीय इण्टर कॉलेज डडोली, राजकीय इण्टर कॉलेज उफरैखाल, राजकीय इण्टर कॉलेज हिवालीधार
राजकीय इण्टर कॉलेज चौरा
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेथ ने प्राप्त कर मुख्य क्विज के लिए क्वालीफाई किया।
मुख्य क्विज छः राउंड्स में पूरा हुआ, जिसमे पहला बहु विकल्पीय,दूसरा राउंड, विजुअल,तीसरा स्पीच,चौथा शॉर्ट मेमोरी, पांचवा रैपिड फायर और अंतिम राउंड बजर राउंड था। इन सभी राउंड्स में प्रथम स्थान अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज चाकीसैंण, द्वितीय स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज डाडोली एवम् तृतीय स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज हिवालीधार ने प्राप्त किया।
चौथे स्थान पर उफरैखाल, पांचवे स्थान पर चौरा और छटवे स्थान पर बड़ेथ की टीम रही। सभी स्थान प्राप्त बच्चो को मोमेंटो और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री सतीश कंडारी ने किया। और क्विज राउंड्स बहुविकल्पीय और बजर राउंड्स का संचालन श्री पदमेंद्र रौथान स0अ0, और अन्य राउंड्स श्री धर्मेंद्र गुसाईं प्रवक्ता राजकीय इण्टर कॉलेज मौजखाल ने संचालित किया, एलसीडी का संचालन आर 0एस 0 रावत प्रवक्ता अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज चाकीसैंण ने किया। क्विज स्कोर का कार्य श्री प्रवीण उनियाल प्रवक्ता अंग्रेजी ने किया। प्रतियोगिता में पंजीकरण का कार्य श्रीमती पूनम गुसाईं और कुमारी अंजली बिष्ट ने किया। प्रतियोगिता में श्री वर्धन सिंह राणा प्रवक्ता,श्री मोहन सिंह रावत, श्री पंकज सिंह रावत,अंजू रयाल,पूजा नेगी, अरविंद चौहान मौजूद थे। प्रतियोगिता का समापन ब्लॉक क्विज समन्वयक श्री रावत द्वारा विजेता टीमो को अग्रिम शुभकनाए देते हुए यह भी सूचित किया कि जो विद्यालय ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता है वह 3 नवंबर को मैस्मोर इंटर कॉलेज पौड़ी गढ़वाल में प्रतिभाग करेगा।
