समळौ॑ण पौध रोपी।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड थलीसैंण के पट्टी कंडारस्यूूं के ग्राम भटकोट में श्री सुरेन्द्र सिंह गु॑साईं जी के पुत्र निशा॑त गु॑साई कक्षा एक के छात्र ने अपने विधालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटकोट के परिसर में सभी छात्र छात्राओं के साथ जन्मदिवस के उपलक्ष में अमरूद का समळौंण पौधा रोपकर जन्मदिवस को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी बच्चे ने स्वयं ली।
कार्यक्रम का संचालन समलौण संस्था के उपाध्यक्ष श्री भगतसिंह गु॑साई जी ने किया, उक्त अवसर पर विधालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती दीपा रानी ने कहा कि ईशा॑त के जन्मदिवस पर सभी बच्चे पर्यावरण के प्रति जागरूक हुए ,किताबी ज्ञान अलग हुआ,लेकिन क्रियात्मक रूप में कार्य करना एक प्रयोग बन जाता है, और सम्पूर्ण जीवन के लिए आम जन वृक्षों के संरक्षण के प्रति भावनात्मक लगाव बढ जाता है, तभी हमारा पर्यावरण को मजबूती मिलेगी। उक्त अवसर पर विधालय के छात्र छात्राएं
अंकित गु॑साई, कुमारी दिया,खुशी, आंचल, लबली, रोहित, ईशनी,अवकुश, रोशनी,शीतल, नैना,सोनी, कविता देवी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
