समळौ॑ण पौध रोपी।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड पाबो के पट्टी बालीकंडारस्यूं के ग्राम सै॑जी में श्री विक्रम सिंह भंडारी की पुत्री की शादी में वर वधू आशीष एवं आकांक्षा ने घर के आंगन में सन्तरे का समलौण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी दुल्हन की मां श्रीमती भागेशवरी देवी ने ली।
कार्यक्रम का संचालन गांव की समलौण सेना नायिका श्रीमती बबीता देवी ने किया, उक्त अवसर पर सेना की सदस्य श्रीमती पूजा देवी,हेमन्ती देवी, बिनीता देवी आदि ग्रामीण एवं घराती बाराती उपस्थित थे।दुल्हे ने समलौण सेना को वृक्षारोपण जैसे पुण्य कार्य करने पर 500रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप भेंट किए।
