Monday, December 4, 2023
HomeLatest Newsरिखणीखाल: खेलो इंडिया - जीतो इंडिया" कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिताओं...

रिखणीखाल: खेलो इंडिया – जीतो इंडिया” कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

“खेलो इंडिया – जीतो इंडिया”
विधानसभा – लैंसडौन के अंतर्गत मण्डल #रिखणीखाल में भाजयुमों द्वारा आयोजित “#रा०इं०कॉ०रिखणीखाल” के प्रांगण में “#खेलमहाकुंभ” बॉलीबाल और कबड्डी में बालक और बालिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से 12 टीमों ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और प्रभारी के रूप में प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमों नीरजपंत कार्यक्रम संयोजक जिलामंत्री – अमित नेगी, साथ में मण्डल महामंत्री आदरणीय अनिलहेमदानी और वरिष्ठ भाजपा नेता #श्रीचंद्रशेखरध्यान, मनीष पटवाल, Anniversary एस०पी० कोली , प्रधान घोड़पाला अनूप रावत , मनीष पटवाल, स्वराज रावत, बृजमोहन देवरानी, मोहित सुंदरियाल, प्रदीप रावत, संदीप घिल्डियाल……आदि समस्त अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर और विधिवत रूप से खेल का शुभारम्भ किया गया…….
जिसमें बॉलीबाल में #प्रथम – घोड़पाला मल्ला
और कबड्डी में #प्रथम – बालिका वर्ग रिखणीखाल
एवं अन्य सभी प्रतिभागियों, सहयोगकर्ताओं को स्मृति चिन्ह, सार्टिफिकेट, मैडल से पुरस्कृत और सम्मानित कर सबको बधाई और शुभकामनाएं प्रेषितप्रेषितकी

खेल महाकुंभ में अपने रिखणीखाल के युवा भाई और बहनों को संबोंधित किया और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की, सिर्फ एक रात के मैसेज में जिस प्रकार से इतनी टीमें और भाई-बहन आए, वह रिखणीखाल के खेल के प्रति भावना, क्षमता और योग्यता को प्रदर्शित करता है –
टीमें निम्नवत है – (1)- चौकड़ी, (2) – बामसू, (3)- वल्सा, (4) – रिखणीखाल, (5)- घोड़पाला, (6)- सीन्धी (7)- बएला मल्ला, (8)- वल्सा मल्ला, (9)- कलवाड़ी, (10)- इंटर कॉलेज रिखणीखाल बॉलीबाल, (11)- नैनीडांडा, (12)- बजरंग दल, (13) – इंटर कॉलेज रिखणीखाल कबड्डी, (14)- महाविद्यालय रिखणीखाल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments