Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsयमकेश्वर ब्लॉक स्तरीय "मैथ्स-विजार्ड" में अर्पित तथा "स्पैल-जीनियस" में हर्ष चौहान ने...

यमकेश्वर ब्लॉक स्तरीय “मैथ्स-विजार्ड” में अर्पित तथा “स्पैल-जीनियस” में हर्ष चौहान ने मारी बाजी

यमकेश्वर ब्लॉक स्तरीय “मैथ्स-विजार्ड” में अर्पित तथा “स्पैल-जीनियस” में हर्ष चौहान ने मारी बाजी

     विकासखंड यमकेश्वर की ब्लॉक स्तरीय मैथ्स-विजार्ड, स्पैल-जीनियस तथा बाल-चौपाल प्रतियोगिताओं का आयोजन संकुल संसाधन केंद्र: नीलकंठ के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला के प्रांगण में किया गया।

प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ प्रथम सत्र में प्रांतीय उपाध्यक्ष, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ श्री कुंवर सिंह राणा, समन्वयक- सीआरसी नीलकंठ श्री मनोहर जोशी, श्री मेहरबान सिंह बिष्ट, श्रीमती लक्ष्मी बड़थ्वाल, श्री पवन देवलियाल आदि द्वारा माॅं सरस्वती के सम्मुख दीप-प्रज्वलन तथा वंदना से किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर “बाल-चौपाल” प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर के अंतर्गत “मेरी माटी-मेरा देश” पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में नीलकंठ संकुल से राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला की कक्षा 5 की छात्रा अनुष्का ने प्रथम स्थान, बडोली संकुल से राजकीय प्राथमिक विद्यालय बडोली के कक्षा 5 के छात्र अर्पित बिष्ट ने द्वितीय स्थान तथा मागथा संकुल से राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाटा के कक्षा 4 के छात्र समीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल चौपाल में उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए “वीरों का वन्दन” नामक विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मागथा संकुल से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शक्तिखाल की कक्षा 8 की छात्रा वंदिता कुकरेती ने प्रथम स्थान, नीलकंठ संकुल से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घट्टूगाड की कक्षा 8 की छात्रा नेहा ने द्वितीय स्थान और गैण्डखाल संकुल से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजनी बड़ी की कक्षा 8 की छात्रा खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक स्तर के कक्षा 5 में अध्यनरत बच्चों के लिए “मैथ्स-विजार्ड” प्रतियोगिता के तहत लिखित और मौखिक परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें बडोली बड़ी संकुल से राजकीय प्राथमिक विद्यालय बडोली बड़ी के छात्र अर्पित ने प्रथम, नौगाॅंव संकुल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिंदासनी की छात्रा शिवांगी ने द्वितीय और नीलकंठ संकुल से राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला के छात्र नीरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5 में ही अध्यनरत छात्रों के लिए आयोजित “स्पैल- जीनियस” प्रतियोगिता में बडोली संकुल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बडोली बड़ी के हर्ष चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नौगांव संकुल की राजकीय प्राथमिक विद्यालय विंदासनी की छात्रा शिवांगी द्वितीय स्थान पर और किमसार संकुल से राजकीय प्राथमिक विद्यालय किमसार के छात्र अनुराग तृतीय स्थान पर रहे।
“बाल-चौपाल” कार्यक्रम के तहत अलग-अलग स्तरों पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं द्वारा आगामी 27 अक्टूबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान : चडीगाॅंव, पौड़ी गढ़वाल में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में और निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में श्री अजीत कण्डवाल, श्री दिनेश सिंह नेगी, श्रीमती किरण गौड़, श्रीमती शशि डबराल, श्री सुधीर अमोली, श्रीमती सुमन लता, श्री मेहरबान सिंह बिष्ट, श्री कुंवर सिंह राणा, श्री एम०एल०जोशी, श्री आर०एस० नेगी, श्रीमती सुमन नेगी, श्री राजीव सुंदरियाल, श्री पवन देवलियाल, श्रीमती रत्ना गौड़, श्रीमती रेखा शर्मा, श्री विनय किमोठी, श्री अनूप लिंगवाल, श्री भगवान सिंह रावत, श्री जे०पी० कुकरेती, श्री एस०पी० भट्ट, श्री राजेश भट्ट, श्री सुधीर डोबरियाल, श्री अमित जोशी द्वारा विशिष्ट योगदान प्रदान किया गया। प्रतियोगिताओं के आयोजन सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाएं समन्वयक सीआरसी नीलकंठ श्री एम०एल० जोशी जी द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन श्री जे०पी० कुकरेती जी द्वारा किया गया।
अन्त में स्थान प्राप्त विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रतियोगिताओं का समापन किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments