समळौ॑ण पौध रोपी।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड थलीसैंण के ग्राम बहेड़ी निवासी माननीय पूर्व विधायक श्री गणेश गोदियाल जी के पुत्र की शादी के बाद नव दम्पत्ति कुलदीप एवं अंकिता ने राठ महाविद्यालय पैठाणी के परिसर में मौसमी का समलौण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया,

पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी महाविद्यालय की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती भूरी देवी ने ली।

कार्यक्रम का संचालन पैठाणी गांव की समलौण सेना नायिका श्रीमती सुनीता देवी भंडारी ने किया, कार्यक्रम में गांव की समलौण सेना की सदस्य श्रीमती रिंकी देवी, उर्मिला देवी,इन्दु देवी, सम्पत्ति देवी, समलौण संस्था के अध्यक्ष श्री मनोज रौ॑थाण, सचिव नरेंद्र सिंह नेगी, सदस्य मुकेश्रक्रांति नौटियाल, संस्था के संस्थापक बीरेंद्र दत्त गोदियाल आदि लोग उपस्थित थे।नव दम्पत्ति ने समलौण सेना को पर्यावरण जैसे पुण्य कार्य करने पर 1000 रुपए की नगद धनराशि देकर पुरस्कार स्वरूप भेंट किए।
