जिला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली उत्तराखण्ड रत्न सम्मान से नवाजे गये: पौड़ी जिले के जिला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली ने अपनी अलग कार्य शैली के चलते अपनी एक कर्मठ और कार्यकुशलत अधिकारी की छवि बनाई है।
कोशिश काल में जब लाक डाउन की स्थिति बनी तो आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति किस तरह निर्बाध रूप से बनी रहे इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली जिस तरह पूरे जिले का सघन दौरा करते रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता आपूर्ति को लेकर उनके द्वारा उठायें गये कदमों की जनता ने भूरि भूरि प्रशंसा की खाद्य पदार्थ हो या रसोई गैस की उपलब्धता सब सामन्य बनी रही किसीको कोई समस्या नही हुई तो इसके पीछे जिला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली की कार्यकुशलता रही।

बेहद मिलनसार स्वभाव आम लोगों के हित कार्यों को लेकर संवेदनशील जिला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली ने पौड़ी जिले में अपनी कार्य शैली से अलग पहचान बनाई है।
विगत दिनों कोटद्वार के प्राइवेट स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में विभूतियों को सम्मानित किया गया जिसमें पौड़ी जिले के जिला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली भी सम्मानित किए गये कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष रितु खण्डूरी ने इन विभूतियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।।। अलग खबर डाटकाँम।।।