Monday, December 4, 2023
HomeLatest Newsवार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड मैं आत्मा योजना के अंतर्गत एक...

वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड मैं आत्मा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय पशुपालन फॉर्म फील्ड स्कूल आत्मा परियोजना के अध्यक्ष पार्षद सुखपाल शाह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन

वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड मैं आत्मा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय पशुपालन फॉर्म फील्ड स्कूल आत्मा परियोजना के अध्यक्ष पार्षद सुखपाल शाह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दुगुडा ब्लॉक के BTM शशि मोहन बैंजोला द्वारा पालतू पशुओं की बीमारी के वह रोकथाम के बारे में बारे उनके रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई पशुपालन से पेसव्हाइट राजकुमार ने होने वाली बीमारी कृत्रिम गर्भधान के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह ने पशुपालक किसानों से कहां की वर्तमान में पशुपालन के डॉक्टर उनके कर्मचारी घर-घर जाकर लंपी व खुर पका जैसे बीमारी का प्रकोप चल रहा है ऐसी स्थिति में अपने अपनी पालतू दुधारू गाय भैंस बकरी बेल आदि जानवरों को टीकाकरण अवश्य करवा ले व पशुपालकों से कहां की अपने जानवरों को आवारा सड़कों पर न छोड़ें अपने घर पर गौशाला में पर ही रखें यदि कहीं पर कोई आवारा जानवर दिखता है तो इसकी सूचना हमारे पर्यावरण मित्रों क्षेत्र के हवलदारों को दें शिकायतें लगातार नगर निगम को मिल रही है कि आवारा जानवर कई लोगों को सड़कों पर चोटिल भी कर रहे हैं व किसानों के खड़ी फसलों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं ऐसी स्थिति में नगर निगम के कर्मचारी गण उन्हें रेस्क्यू कर गौशालाओं में ले जाएंगे वहां पर उनकी देखभाल अच्छी तरह से हो पाएगी इस अवसर पर रामेश्वर प्रसाद जय सिंह गोसाई राम सिंह गोसाई राजेंद्र सिंह चौहान पंडित चंद्र मोहन नयन सिंह बिष्ट धर्म सिंह विमला देवी मंजू देवी पुष्पा देवी आशा देवी दीपा देवी लक्ष्मी देवी कमला देवी आदि बड़ी संख्या में पशु पालक किसानों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह पवार ने किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments