सीआरसी बंचूरी में खेल प्रतियोगिताओं का समापन.
4 अक्टूबर 2023 को सी०आर०सी० बनचूरी, विकासखण्ड यमकेश्वर में संकुल स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें मैथ विजार्ड एवं इंग्लिश जीनियस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, आयोजनकर्ता सी०आर०सी० समन्वयक दिव्य आलोक डबराल के दिशा निर्देशन एवं देख रेख में किया गया,प्रतिभाग करने वाले संकुल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं, संकुल के अंतर्गत विद्यालयों के छात्र, छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर सहयोग किया, जिसमें मैथ्स विजार्ड्स में प्रथम स्थान कुमारी दिया रा०प्रा० वि० बनचूरी, द्वितीय स्थान आदित्य रा० प्रा० वि० रिखेड़ा, तृतीय स्थान शिवम रा० प्रा० वि० पठोला, इंग्लिश जीनियस में प्रथम स्थान कुमारी नियति रा०प्रा०वि० रिखेडा, द्वितीय निखिल रा०प्रा०वि० बघाला, तृतीय स्थान शिवम रा०प्रा०वि० पठोला ने प्राप्त किया। जिन छात्र, छात्राओं का संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान रहा वे ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में दिनांक 5 अक्टूबर को प्रतिभाग करेंगे। सभी के उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ पुरस्कार वितरण कर प्रतियोगिताओं का समापन किया गया।


