नगर निगम कोटद्वार के वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड मै से पार्षद सुखपाल शाह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाया है कि झंडीचौड मे आरटीओ ट्रेनिंग सेंटर बन रहा है ठीक उसी के बगल में लगभग चार बीघा भूमि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए चयनित किया गया है जिसका जॉइंट सर्वे भी पूर्ण हो चुका है लेकिन ठेकेदार द्वारा विद्यालय के लिए चयनित भूमि को जेसीबी लगाकर कई मीटर गहरी मिट्टी का खनन किया गया खनन कर आरटीओ का निर्माण मिट्टी भराई कार्य किया जा रहा है स्थानीय पार्षद सुखपाल शाह ने उप जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है पार्षद सुखपाल शाह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एक और जहां खनन पर बिल्कुल रोक लगी है वहीं दूसरी तरफ स्कूल की चयनित भूमि व राजस्व विभाग की भूमि से खनन किया जा रहा है वहीं स्कूल का रास्ता भी बंद किया जा रहा है पार्षद सुखपाल शाह ने एसडीएम कोटद्वार से अनुरोध किया कि आरटीओ की भूमि को नपवाई जाए तथा स्कूल के लिए जो भूमि चयनित की गई है वहां तक कम से कम 7 मीटर का रास्ता भी दिया जाए तथा विद्यालय के लिए चयनित भूमि पर जो गड्ढे आरटीओ वह ठेकेदार द्वारा किए गए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए
पार्षद सुखपाल शाह ने झंडीचौड में स्कूल के लिए चयनित भूमि का रास्ता बंद करने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र
RELATED ARTICLES