Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsभक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का...

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल
भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल तथा उत्तराखण्ड विज्ञान एवं शिक्षा अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) के संयुक्त तत्वावधान सैंधांतिक और प्रायोगिक विज्ञान में नवीन हालिया प्रगति विषय पर 29 व 30 सितम्बर को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के विभिन्न शैक्षणिक एवं शोध संस्थानों के वैज्ञानिक ,शोधार्थी एवं प्राध्यापक अपने शोध कार्यों को प्रस्तुत करेंगे।

प्राचार्य लवनी आर राजवंशी द्वारा बताया गया कि इस अवसर पर गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविध्यालय ,दिल्ली विश्विध्यालय, आईएनएसटी मोहाली चंडीगढ़,यूसर्क,उत्तराखंड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र,वाडिया हिमालयन भूविज्ञान संस्थान तथा आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान(एरीज) के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रोफेसर मुख्य वक्ता के रूप में अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

भौतिक विज्ञान के विभागध्यक्ष डॉ कमल कुमार और सहायक प्राध्यापक भौतिक विज्ञान डॉ शुभम कला के द्वारा बताया गया कि यह संगोष्ठी चार तकनीकी सत्रों में संपन्न होगी l जिसमें मुख्यत:भौतिकी, रसायन,गणित एवं पर्यावरण विज्ञान सम्मिलित है।
कांफ्रेंस में उत्कृष्ट शोध प्रस्तुत करने वाले शोधार्थी को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार प्रदत्त किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments