संस्कृत भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन को एकजुट हो संकल्प लेने की जरूरत..
प्रखण्ड रिखणीखाल के राजकीय आदर्श इण्टर कालेज उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में संस्कृत भाषा प्रतियोगिता के तहत् नाटक, समूहगान, श्लोकोच्चारण,नृत्य,वाद- विवाद,आशुभाषण समेत विविध कार्यक्रम आयोजित स्थानीय राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज में आरम्भन् मुख्य अतिथि मोहन नेगी, भाजपा उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि मोहित सुंद्रियाल ग्राम प्रधान बयेला, सुदीप चंद्र,खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय चौधरी, प्रधानाचार्य बी पी कोहली ,सयन सिंह नेगी, महेंद्र नेगी विधायक प्रतिनिधि, दीनबंधु बलोदी,अनिल रावत आदि की उपस्थिति में मां शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर मां शारदे की स्तुति व अतिथि स्वागत गान इंटर कॉलेज रिखणीखाल की छात्राओं ने दी ।छात्र छात्राओं ने मम् देशो वेदवाणी,अधरं मधुरं नयनं मधुरं,शिवोस्तुति, कृष्णोपासना,मनसा सततं स्मरणीयं लोकहितं मम् करणीयं,कण्ठे कण्ठे संस्कृतम् सागरं सागरीयं,शक्ति समविदं युक्ति समविदं आदि पर आकर्षक प्रस्तुतियां प्रदान कीं। कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज रिखणीखाल से बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली कुमारी खुशी ध्यानी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
विविध कार्यक्रमों में नाटक वरिष्ठ वर्ग में प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज बाबरी, द्वितीय रिखणीखाल व तृतीय बड़खेत रहा। समूह गान में रिखणीखाल,सिद्धखाल तथा कर्तिया प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।वाद विवाद प्रतियोगिता में रिखणीखाल के प्राची ,महक सिद्धखाल की दिया,सानिया तथा बड़खेत की सुरभि-स्नेहा , समूह नृत्य में रिखणीखाल,डाबरीव कर्मिया, आशुभाषण में सिद्धखाल से दिया ध्यानी, रिखणीखाल से दीपिका व डाबरी से प्रतिभा । श्लोकोच्चारण में सिद्धखाल की किरन,बड़खेत की प्रियांशी रिणीखाल की सिमरन क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे।चल बैजयंती प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज रिखणीखाल सर्वाधिक अंक पन्द्रह लेकर प्रथम रही। संस्कृत साहित्य पाण्डाल में जहां आकर्षण केन्द्र रहा वहीं बच्चों द्वारा बनाये गये चित्र प्रशंसनीय रहे। कार्यक्रम संयोजक एवं संचालक प्रवक्ता जितेन्द्र नवानी ने बताया कि संस्कृत भाषा प्रतियोगिता में प्रखंड के बीस विद्यालयों ने प्रतिभाग किया जहां निर्णायकों में डॉ. विपिन तिवारी, डॉ.अम्बिका प्रसाद ध्यानी, विनोद डोबरियाल,संजय सैनी, मनमोहन गौनियाल, संतोषी नेगी मोहित पन्त, प्रभाकर शुक्ला आदि शामिल रहे।



