Monday, December 4, 2023
HomeLatest Newsलक्ष्मणझूला, यमकेश्वर में FLN प्रशिक्षण का समापन।

लक्ष्मणझूला, यमकेश्वर में FLN प्रशिक्षण का समापन।

लक्ष्मणझूला, यमकेश्वर में FLN प्रशिक्षण का समापन।

       दिनांक 22 सितंबर 2023 से दिनांक 27 सितंबर 2023 तक सीआरसी  नीलकंठ (लक्ष्मण झूला) यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल में छः दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण (FLN) जो दो बैचों में चल  रहा था उसका आज समापन किया गया, जिसके नोडल अधिकारी बी०ई०ओ० विकास क्षेत्र यमकेश्वर श्री रमेश चन्द्र तोमर एवं बी०आर०सी० समन्वयक श्री मनोज राणा के दिशा निर्देशन में सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ग्रहण किया गया। 
 प्रशिक्षण की मुख्य भूमिका में संदर्भदाता (M.T.) विक्रम नेगी, राजपाल सिंह, अरविंद कुमार, अजीत कंडवाल, सरिता नेगी एवं  सुधीर डोबरियाल रहे, उनके द्वारा जो बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान एवं विद्यालय सुरक्षा प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी से लिया गया था उसको यहां पर  उनके द्वारा रुचि पूर्ण एवं आनंददायक  तरीके से सदन में दिया गया। 

प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस में कुछ समय जगदम्बा प्रसाद कुकरेती द्वारा कई ऑनलाइन पोर्टलों पर चर्चा करते हुए उनको सदन में समझाने का प्रयास किया।
प्रशिक्षण में नीलकंठ सी०आर०सी० समन्वयक श्री मनोहर लाल जोशी जी एवं भूतपूर्व संदर्भदाता प्रदीप सुंद्रियाल का सहयोग भी लिया गया और दोनों प्रमुख व्यक्ति भी प्रशिक्षण में उपस्थिति रहे।
प्रशिक्षण के दोनों बैचों में लगभग 75 शिक्षक, शिक्षिकाओँ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसका समापन यमकेश्वर विकास क्षेत्र बीआरसी समन्वयक मनोज राणा द्वारा किया गया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। तथा सभी को निर्देशित किया गया कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण में जो भी सीखने को मिला उसे अपने,अपने विद्यालयों में यथाशीघ्र लागू करने को कहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments