तहसीलदार थलीसैंण ने मंडुवा की फसल की औसत उत्पादकता जानने के लिए ग्राम बगवाड़ी में मौके पर पहुॅचकर क्रॉप कटिंग कराई। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत भी की। तहसीलदार थलीसैंण आनंद पाल ने जानकारी दी कि जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा रैंडम आधार पर चयनित खेतों में क्रॉप कटिंग की समय सारणी बनी हुई है, जिसके आधार पर अधिकारी खेत पर मौजूद रहकर अपने सामने फसल कटवाते हैं। क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। क्राप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है।इस दौरान कृषक शेर सिंह,क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक भीम सिंह असवाल, राजस्व उप निरीक्षक जितेंद्र रावत एवम लक्ष्मी यादव मौजूद रहे।
तहसीलदार थलीसैंण ने मंडुवा की फसल की औसत उत्पादकता जानने के लिए ग्राम बगवाड़ी में मौके पर पहुॅचकर क्रॉप कटिंग कराई।
RELATED ARTICLES