मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई है यह अभियान भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में किया जा रहा है इस संदर्भ में हमारे गांव पोखरी में दिनांक 22 .09.2023 को बीडीओ BDO थलीसैंण तथा अन्य ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम ग्राम प्रधान श्री मनोज पोखरियाल तथा महिला मंगल दल की अध्यक्षा श्रीमती बीरा देवी धस्माना के नेतृत्व में किया गया सर्वप्रथम वीडियो BDO साहब तथा उनकी टीम का स्वागत किया गया तत्पश्चात ब्लॉक स्तर के अधिकारियों तथा वीडियो साहब ने बारी बारी से सरकार की कार्य योजना, लाभ योजनाओं तथा ब्लाक योजनाओं के बारे में जानकारी दी । प्रधान श्री मनोज कुमार पोखरियाल ने सभा को संबोधित करते हुए गांव के विकास कार्यक्रम की जानकारी दी तथा सभा में उपस्थित लोगों का परिचय वीडियो BDO साहब से करवाया सभा में श्री हीरामणि पोखरियाल,श्री हरीश चन्द्र पोखरियाल , और मैंने तथा श्रीमती बीरा देवी धस्माना व श्रीमती लक्ष्मी देवी ढोंडियाल ने अपनी -अपनी बात रखी अंत में कलश यात्रा पंचायत भवन से भैरवनाथ मंदिर तक निकाली गई जहां कलश में माटी भर के लाई गई और अंत में महिलाओं द्वारा लोक गीत गाकर समारोह का समापन हुआ प्रोग्राम बहुत ही बढ़िया रहा अंत में वीडियो BDO साहब ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने मेरा इतना बढ़िया स्वागत सत्कार किया है उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद । पोखरी गाँव में मेरी माटी मेरा देश के आयोजन से खण्ड विकास अधिकारी बहुत प्रभावित हुए ।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पोखरी में कार्यक्रम का आयोजन
RELATED ARTICLES