राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड की ब्लॉक कार्यकारिणी यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल ने विकास खण्ड यमकेश्वर में अध्ययनरत कक्षा 10 व कक्षा 12 (2022-23) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 41 विद्यार्थियों को को पुरस्कृत किया|*
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड की ब्लॉक इकाई यमकेश्वर द्वारा इ का पोखरखाल, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में यमकेश्वर विकास खण्ड के राजकीय और अशासकीय माध्यमिक कुल 25 विद्यालयों के 41 विद्यार्थियों को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया गया| कक्षा 12 में ब्लॉक टॉपर दीपांशु गुसाईं, रा इ का बनचूरी को ₹ 1100/ की छात्रवृत्ति, प्रतिभा सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न और मार्ग व्यय देकर पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया गया है | इस प्रकार कक्षा 10 ब्लॉक टॉपर देवांश, इ का किमसार को भी ₹ 1100/ छात्रवृत्ति, प्रतिभा सम्मान पत्र,स्मृति चिह्न और मार्ग व्यय देकर पुरस्कृत व प्रोत्साहित किया गया | अन्य सभी विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न और मार्ग व्यय प्रदान कर पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया गया | इस अवसर पर श्री महिपाल सिंह लिंगवाल स० अ० व्यायाम रा इ का लक्ष्मणझूला को उनके खेलों में विद्यालय स्तर से लेकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया*
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यमकेश्वर विधानसभा के माननीय विधायक श्रीमती रेनू बिष्ट जी थी और विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी यमकेश्वर रमेश सिंह तोमर जी थे| इस अवसर पर बलराज सिंह गुसाईं, सुनील बड़थ्वाल, डी एस असवाल, राजेश भट्ट, प्रशान्त बडोला, कण्ठेश्वर जोशी, विनोद जुगलाण, नीरज कुकरेती, शान्ति प्रकाश बड़थ्वाल, सतेन्द्र प्रसाद चमोली, सुमन प्रकाश भट्ट, लक्ष्मी प्रसाद नौटियाल, अनीता बौंठियाल, रोहित चौहान, सुमन धूलिया, नेकीराम, अनसूया प्रसाद जोशी, युद्धवीर सिंह कुमाईं, डॉ अरविन्द कुमार गौड़, नन्दकिशोर गौड़ और यमकेश्वर विकास खण्ड की समस्त शाखाओं के शाखाध्यक्ष और शाखा मन्त्री उपस्थित रहे|

