घूघूती विकास मंच Chris मंच जखोला से आज बडी खबर आज ग्राम जखोला में मेरी माटी मेरा देश शहीदों के सम्मान में प्रत्येक घर से एक मुट्ठी मिट्टी पंचायत भवन में कलश में ग्राम सभा जखोला से थलीसैंण ब्लॉक हाल में पहुंचाई गई यह मेरी माटी शहीदों के सम्मान उत्तराखंड राजधानी देहरादून से दिल्ली शहीदों के स्मारक तक यह मिट्टी पहुंचेगी ग्राम प्रधान श्रीमती विमला देवी उप प्रधान श्रीमती मधु देवी महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती हेमंती देवी युवक मंगल दल अध्यक्ष विजय प्रसाद जी जिला पर्यावरण एवं जल संरक्षण प्रमुख ललित प्रसाद मंमगाई जी समाजसेवी बर्मा नंन्द जी एवं समस्त ग्राम सभा ने पूरे गांव में कलश यात्रा निकालकर शहीदों के सम्मान में गांव का योगदान बढ़ाया। और शहीदों को नमन करके मिट्टी को देश की राजधानी के लिए रवाना किया



