लक्ष्मणझूला, यमकेश्वर में FLN प्रशिक्षण का समापन।

दिनांक 16 सितंबर 2023 से दिनांक 21 सितंबर 2023 तक सीआरसी नीलकंठ (लक्ष्मण झूला) में छः दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण (FLN) का आज समापन किया गया, जिसके नोडल अधिकारी बीईओ विकास क्षेत्र यमकेश्वर श्री रमेश चन्द्र तोमर एवं बीआरसी समन्वयक श्री मनोज राणा के दिशा निर्देशन में सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ग्रहण किया गया।
प्रशिक्षण की मुख्य भूमिका में संदर्भदाता (M.T.) सुनील बहुगुणा, राजपाल सिंह रावत एवं सुधीर डोबरियाल रहे, उनके द्वारा जो प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी से लिया गया उसको यहां पर रुचि पूर्ण एवं आनंददायक तरीके से सदन में दिया गया।

प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में जिला पौड़ी से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण FLN की जिला समन्वयक गरिमा व्यास मैम द्वारा अपनी उपस्थिति देकर सदन में प्रशिक्षण से सम्बंधित जानकारी से अवगत करवाया गया।

प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में अपर निदेशक महोदय श्री एस०पी० खाली जी द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण कर सदन में FLN संबंधी मॉड्यूल की रूप रेखा को विस्तृत रूप से रखा गया, और अपने विचारों एवं अनुभवों को कई उदाहरणों के द्वारा समझाया गया। सीआरसी समन्वयक श्री मनोहर लाल जोशी जी की भी उपस्थिति प्रशिक्षण में रही। छः दिवसीय FLN प्रशिक्षण में निम्न शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही

नीलिमा नेगी,माधुरी काला,मंजुला थपलियाल, मनोज कुमार, राकेश कुमार, लक्ष्मी डबराल,रेणुका शर्मा,मधु रावत, सीमा रावत, दामोदर प्रसाद देशवाल, अरविंद मंद्रवाल, कल्पना नेगी, लकेश्वरी बिष्ट, कुमुद धस्माना, कुसुमलता पोखरियाल, बीना शर्मा, अजय कुमार वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह बिष्ट,मंजू सजवान,रीना बिष्ट, धनेश्वरी रतूड़ी, राम गोपाल,सुलेख सिंह, किशोर कुमार, संगीत रावत, रामेश्वरी रिंगोला, पुष्पा भंडारी, सीता सोलंकी, शिव कुमार, आशीष कुकरेती, अमरीश कुमार।

प्रशिक्षण का समापन यमकेश्वर विकास क्षेत्र के बीइओ रमेश चंद्र तोमर जी द्वारा किया गया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। तथा सभी को निर्देशित किया गया कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण में जो भी सीखने को मिला उसे अपने,अपने विद्यालयों में यथाशीघ्र लागू करने को कहा।