कृषि विभाग थलीसैंण द्वारा राज्य मिलेट मिशन के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का आयोजन माननीय ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मंजू रावत की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी के माध्यम से कृषकों को अवगत कराया गया की वर्ष 2023 अंतर्राष्ट्रीय मिलट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। मोटे अनाज के न्यूनतम समर्थन मूल्य मे केंद्र सरकार द्वारा अप्रत्याशित बढ़ोतरी करते हुए मंडुआ का मूल्य 3846/ कु कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा विकास खंड थलीसैंण में सात क्रय केंद्र खोले जायेंगे, जहा जाकर कृषक अपना मंडुआ उपरोक्त मूल्य पर बेच सकते है।उपरोक्त योजना का संचालन कृषि एवं सहकारिता विभाग के माध्यम से किया जाएगा। मंडुआ क्रय हेतु साधन सहकारी समिति को 50 हजार की धनराशि प्रति समिति हेतु प्रावधान किया गया है। साथ ही समूह द्वारा किसानों से मंडुआ क्रय कर समिति को विक्रय करने पर समूह को 150 रुपए प्रति कुंटल की सहयोग धनराशि प्रदान की जाएगी। माननीय डीसीबी अध्यक्ष श्री नरेंद्र रावत जी द्वारा कृषकों को अधिक से अधिक मात्रा में सरकारी योजना का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। श्री रावत जी द्वारा कृषकों को के० सी० सी० बनवाने हेतु प्रेरित किया गया एवं के ०सी ०सी ० संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया। माननीय ब्लॉक प्रमुख एवं माननीय डीसीबी अध्यक्ष द्वारा कृषकों को ग्लू ट्रैप, जैविक खाद का वितरण किया गया। गोष्ठी मैं खण्ड विकास अधिकारी, जिला सहकारी बैंक थलीसैंण के शाखा प्रबंधक, बि वो( पी आर डी), अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत, विकास खंड प्रभारी कृषि, न्याय पंचायत प्रभारी कैन्यूर आदि उपस्थित रहे।
कृषि विभाग थलीसैंण द्वारा राज्य मिलेट मिशन के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन
RELATED ARTICLES