बलभद्रपुर वार्ड में पार्षद अनिल नेगी ने करवाया कीटनाशक पदार्थों का छिड़काव: नगर निगम कोटद्वार के बलभद्रपुर वार्ड से पार्षद अनिल नेगी (डब्बू) ने कोटद्वार नगर में फैल रहे डेंगू से बचाव के लिए अपने वार्ड में कीटाणुनाशक पदार्थों का छिड़काव करवाया। बलभद्रपुर वार्ड से पार्षद अनिल नेगी डब्बू ने लोगों से अपील की कि जिस तरह से डेंगू पांव पसार रहा है उससे बचाव के लिए घरों के आसपास पानी जमा ना होने दें। मच्छरों के काटने से बचने के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनकर रहें। यदि बुखार सहित डेंगू के लक्षण दिखाई दें तो यथाशीघ्र अपने नजदीक के अस्पताल में जाकर जांच करवायें तथा डाँक्टर से परामर्श लें। नगर निगम कोटद्वार के बलभद्रपुर वार्ड से पार्षद अनिल नेगी (डब्बू) ने लोगों से स्वच्छता अपनाने तथा वर्षा आदि के जल को घरों के आसपास जमा ना होने देने की अपील की।।।

