भारत पाकिस्तान महा मुकाबले से पहले भारत को लगा झटका यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर: आज श्री लंका के रण सिंह प्रेम दास स्टेडियम में दो कट्टर दुश्मन देश भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी संजू सैमसन को टीम से बाहर कर दिया गया है।
संजू सैमसन की जगह के०एल०राहुल लेंगे जिन्हें आनन फानन में टीम प्रबंधन द्वारा श्री लंका भेजा गया है। बुमराह भी करेंगे वापसी – भारत के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट से उबरने के बाद पुन: टीम का हिस्सा होंगे। अलग खबर डाटकाँम स्पोर्ट्स डेस्क।।।