Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsपुलिस लाईन पौड़ी में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री...

पुलिस लाईन पौड़ी में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे की उपस्थिति में पौड़ी पुलिस ने धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव।

प्रसिद्ध गढ़वाली लोकगायक श्री गजेन्द्र राणा व उनकी टीम द्वारा लोक गीतो व लोकनृत्यों की दी गयी भव्य प्रस्तुति, दर्शकगण हुये झूमने पर मजबूर।

आज दिनांक 06.09.2023 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पुलिस लाईन पौड़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का शुभारम्भ जिलाधिकारी गढ़वाल महोदय, श्री आशीष चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। इसके पश्चात पुलिस परिजनों, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं कीर्तन मण्डली द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक, रंगारंग एवं मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

इस शुभ अवसर पर उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोकगायक श्री गजेन्द्र राणा व उनकी टीम द्वारा गढ़वाली, कुमांऊनी व जौनसारी लोक गीतो व लोकनृत्यों की भव्य प्रस्तुति दी गयी जिससे दर्शकगण झूमने पर मजबूर हो गये। कार्यक्रम के दौरान सिद्धि विनायक डान्स ग्रुप कोटद्वार द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव की नृत्य द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी एवं जनपद की साईबर सेल पुलिस टीम द्वारा साइबर सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता नाटक का मंचन किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित मुख्य अतिथिगणों, पत्रकार बन्धुओं, कलाकारों तथा उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया व जनपदवासियों को जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी गयी।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न मनमोहक झांकियाँ प्रस्तुत की गयी जो आकर्षण का मुख्य केन्द्र बनी।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री यशपाल बेनाम, नेहा कय्यूम सिविल जज एस0डी0, प्रतीक्षा केसरवानी सिविल जज जे0डी0, अकरम अली सचिव सेवा प्राधीकरण, प्रतीक मथेला ज्यूडिसियल मजिस्ट्रेट, श्रीमती सुषमा रावत जिलाध्यक्ष भाजपा, श्री विनोद नेगी जिलाध्यक्ष कांग्रेस, अपर पुलिस अधीक्षक संचार श्री अनूप काला, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री विभव सैनी, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर आर के चमोली, आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments