Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsजूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया "शिक्षक...

जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया “शिक्षक दिवस”

जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया “शिक्षक दिवस”

           विकासखण्ड-यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी में भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस "शिक्षक-दिवस" के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों को सम्मिलित करते हुए हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

सर्वप्रथम प्रातः कालीन सत्र में प्रधान ग्राम पंचायत- श्री उदय सिंह जी, प्रधानाध्यापक श्री मनोज मैठानी जी, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति श्री जसवेन्द्र सिंह जी, उप प्रधान ग्राम पंचायत श्री बलवंत सिंह जी और अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पूर्व राष्ट्रपति स्व० राधाकृष्णन जी की प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अध्यापक श्री जेपी कुकरेती जी ने स्व० राधाकृष्णन जी के जीवन से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण बातों को बच्चों और सदन के सम्मुख साझा किया गया। प्रधानाध्यापक मैठाणी जी द्वारा बच्चों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य रखने और उन्हें प्राप्त करने के लिए सत्य और मेहनत का रास्ता अपनाने की सलाह दी गई। ग्राम प्रधान उदय सिंह द्वारा सभी बच्चों को अच्छे नागरिक बनने और पढ़ाई तथा अन्य प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त कर ग्राम पंचायत का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया गया। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों और माता-पिता द्वारा “शिक्षक-दिवस” पर कार्यरत शिक्षकों और बच्चों को शिक्षक दिवस की बधाई ज्ञापित की गई।
द्वितीय सत्र में विद्यालय प्रबंधन समिति की आम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व में निर्धारित एजेंडा पर बिंदुवार चर्चा-परिचर्चा और समीक्षा की गई। अकादमिक पक्ष में – बच्चों के शैक्षिक सम्प्राप्ति स्तर, गत माहों में आयोजित मासिक परीक्षाओं का परिणाम, संध्याकालीन संचालित हो रही है ऑनलाइन क्लासेस, मा० मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृति योजना- NMMSS प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी, पुस्तकालय से बच्चों द्वारा पुस्तकों के वितरण और घर पर स्व-अध्ययन की आदत विकसित करने जैसे-विषयों पर सदन में विस्तार से चर्चा परिचर्चा की गई ।
प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में भौतिक संसाधनों की स्थिति और उपलब्धता पर सदन के सम्मुख विस्तार से बातचीत रखी गई। विद्यालय को प्राप्त होने वाली आवर्ती मदों जैसे – विद्यालय अनुदान, गणवेश मद, इक्को- क्लब, खेल-मद आदि के उपभोग हेतु कार्य योजना पर भी चर्चा की गई।
ग्राम प्रधान श्री उदय सिंह जी द्वारा सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए संचालित की जाने वाली योजनाओं के बारे में भी सदन को अवगत कराया गया तथा इस माह ग्राम सभा में आयोजित होने वाले अलग-अलग विभागों के जन सुविधा कैम्पों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। विद्यालय प्रबंधन के समिति के सदस्य और उपस्थित अभिभावक, माता-पिता द्वारा विद्यालय में संचालित हो रही है पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गई। अध्यापक श्री जे०पी० कुकरेती जी द्वारा संचालित की जा रही मा० मुख्यमंत्री ऑंचल अमृत दुग्ध वितरण योजना, साप्ताहिक पोषाहार वितरण योजना और विशिष्ट भोजन के आयोजन पर सदन को विस्तार से अवगत कराया गया।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही विद्यालय परिवार द्वारा प्रधान श्री उदय सिंह जी की अगवाई में सेवित क्षेत्र में एक विस्तृत स्वच्छता अभियान संचालित किए जाने हेतु कार्य-योजना भी तैयार की गई, जिसे जल्दी ही “”स्वच्छता-पखवाड़ा” के अंतर्गत क्रियान्वित किया जाएगा।
अंत में प्रधानाध्यापक श्री मनोज मैठानी जी द्वारा उपस्थित जन-समूह का आभार और धन्यवाद प्रकट करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक श्री जे०पी० कुकरेती जी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रमों के संपादन हेतु समस्त व्यवस्थाएं पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा देशवाल जी द्वारा की गयीं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान- श्री उदय सिंह जी, अध्यक्ष- विद्यालय प्रबंधन समिति श्री जसवेन्द्र सिंह जी, उप प्रधान ग्राम सभा- श्री बलवंत सिंह जी, विद्यालय प्रबंधन समिति निवर्तमान अध्यक्षा- श्रीमती सुलोचना देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती – श्रीमती लक्ष्मी देवी, विद्यालय सामाजिक संपरीक्षा समिति के सदस्य – श्री मंगल सिंह जी, श्री सोहन सिंह जी तथा अभिभावकों में श्रीमती गीता देवी, श्रीमती मधु देवी, श्रीमती सरिता देवी, श्रीमती राखी देवी, श्री रतन प्रकाश, श्री दिनेश चंद्र, श्रीमती सुनीता देवी आदि उपस्थित थे। विद्यालय परिवार से समस्त अध्यापक और भोजन माता श्रीमती गुड्डी देवी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments