पौड़ी डायट में संदर्भदाता प्रशिक्षण संपन्न।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी गढ़वाल में द्वितीय बैच संदर्भदाता प्रशिक्षण दिनांक 23 अगस्त से 28 अगस्त 2023 तक शिक्षकों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) तथा विद्यालय सुरक्षा का प्रशिक्षण डायट प्रवक्ता एवं प्रशिक्षण समन्वयक श्री जगमोहन कठैत के तत्वाधान में संपन्न हुआ। जिसमे एससीईआरटी राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त कर पाठ्यक्रम का सुचारू एवं सफल संचालन, मुख्य संदर्भदाता (KRP) जसवंत सिंह बिष्ट,श्रीमती संगीता फरासी, सुनील पंवार, नरेंद्र सिंह रावत के द्वारा सफलता से किया गया, उनके द्वारा हिंदी भाषा और गणित विषय के सन्दर्भों पर फोकस किया गया।

प्रथम दिवस के द्वितीय सदन में जिला पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश चंद्र गौड़ जी के द्वारा प्रशिक्षण स्थल में आकर सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपने संबोधन में FLN से संबंधित एवं अपने अनुभवों से अवगत कराया।
संदर्भदाता प्रशिक्षण के दौरान पौड़ी जिले के सभी पंद्रह विकास क्षेत्रों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा संदर्भदाता के रूप में प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया।

प्रशिक्षण की मुख्य भूमिका में डायट परिवार से प्राचार्य श्री एल०एस० दानू जी, प्रवक्ता श्री जगमोहन कठैत, डा० श्री अरविंद सिंह, श्रीमती रेनू विभागाध्यक्ष सेवारत शिक्षक शिक्षा आदि उपस्थित रहे।
यह जानकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सुधीर डोबरियाल द्वारा साझा की गई।