Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsथलीसैण विकासखंड थलीसैंण मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मुख्यमंत्री सशक्त...

थलीसैण विकासखंड थलीसैंण मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के अन्तर्गत महिलाओं ने लगाये स्व: निर्मित राखियों के स्टाल

आज विकासखंड थलीसैंण मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के अन्तर्गत थलीसैंण में 3 स्टाल लगाया गया जिसमें समूह द्वारा निर्मित राखी एवं स्थानीय उत्पादन रखे गए जिसका आज कुल टर्न ओवर 9750 हुआ है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में थाना अध्यक्ष थलीसैंण बी डी ओ टीकाराम कोटियाल, ABDO, मनीष खंडूरी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी , योगेश रावत मनरेगा ADO पंचायत , अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग सोहन , बी एम, एम रणजीत रावत CLFअध्यक्ष भागवंती देवी, सुंदर रमोला मोहित गुसाई रवीना सुमित्रा प्रकाश राहुल खकरीयाल तथा ब्लॉक स्तरीय समस्त स्टाफ साथ ही 187 समूह सदस्यों ने प्रतिभाग किया, साथ ही कार्यक्रम के उपलक्ष में समूह सदस्यों द्वारा , सं स्कृत रंगारंग कार्यक्रम का मनचन भी किया गया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments